
थाईलैंड में जारी मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता के रेड कार्पेट पर भारत की मनिका विश्वकर्मा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सफेद आइवरी गाउन में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. उनके एंट्री लेते ही कैमरों की फ्लैश लाइट्स रुकने का नाम नहीं ले रही थीं.

मनिका ने जिस ड्रेस का चुनाव किया, वह प्लंजिंग वी-नेकलाइन, स्प्लिट मैंडरिन कॉलर और किनारों पर कट-आउट डिजाइन के साथ बेहद एलीगेंट दिख रही थी. फिगर-हगिंग सिल्हूट और फर्श तक फैली हेम ने उनके पूरे लुक को रॉयल टच दिया. ड्रेस के पीछे लगी छोटी ट्रेल ने इसे और ग्रेसफुल बना दिया.

उन्होंने अपने लुक को काले रंग के टॉप-हैंडल बैग, टेनिस ब्रेसलेट और चमकदार ईयररिंग्स से पूरा किया. लंबे खुले बालों को लाइट कर्ल्स और साइड पार्टिंग में सेट किया गया था, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट दिखाई दिया.

मनिका के मेकअप ने सबको प्रभावित किया. उन्होंने लाइट शेड्स के साथ स्मोकी आई शैडो, डार्क आइब्रो, पलकों पर मस्कारा और विंग्ड आईलाइनर से अपनी आंखों को डिफाइन किया. गालों पर हल्का रूज और पिंक कैरेमल लिप शेड उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.

मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में होगा. इस बार डेनमार्क की मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया नई विजेता को ताज पहनाएंगी. इस रेस में मनिका सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं.

राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा, जो अगस्त 2025 में मिस इंडिया यूनिवर्स बनीं, अब दुनिया के मंच पर भारत का नाम रोशन करने को तैयार हैं. हर राउंड में उनका कॉन्फिडेंस, ग्रेस और इंटेलिजेंस झलकता है. फैंस कह रहे हैं — “इस बार ताज भारत का ही होगा!”