
"राइज़ एंड फॉल" में भावुक धनश्री इस शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा को कई बार अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल के साथ टूटे रिश्ते पर बात करते हुए देखा गया. एक एपिसोड में वह अपने दर्द को साझा करते हुए भावुक हो गईं और चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया.

शो में जब धनश्री अपने निजी अनुभव साझा कर रही थीं, तब अर्जुन बिजलानी ने उन्हें ढांढस दी . अर्जुन बिजलानी ने उन्हें शांतिपूर्वक सुना और सहानुभूति दिखाई. अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा, “वह रो रही थीं, और मैं बस इंसानियत के नाते उनकी बात सुन रहा था. इसे गेम प्ले मत समझिए.”

धनश्री ने बताया रिश्ता कैसे टूटा. आपको बता दें कि धनश्री ने शो में बताया कि उनकी शादी एक अरेंज मैरिज थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदली. उन्होंने कहा, “शादी के बाद चहल के व्यवहार में बदलाव आने लगे थे, लेकिन मैंने हर मुमकिन कोशिश की रिश्ता बचाने की.”

वो बोलीं कि मैंने देखा कि वह बदल रहा था। इसके बावजूद मैंने भरोसा रखा और अपना 100% दिया,” धनश्री ने शो में कहा. उन्होंने ये भी जोड़ा कि वे आज भी चहल की चिंता करती हैं, लेकिन अब खुद को प्राथमिकता देना सीख लिया है.

अर्जुन ने कहा कि “कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि हम गेम शो में भी इंसान हैं. अगर उसने कुछ झूठ बोला हो, तब भी मैं बस लिहाज़ दिखा रहा था.” अर्जुन का ये मानवीय पक्ष फैंस को काफी पसंद आया.