सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    दिवाली का त्योहार ज्यादा दूर नहीं. लोगों ने घर की साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं लाइटों से घरों को रोशन करना शुरू कर दिया. रंग-बिरंगी डेकोरेटिव लाइटें घर की रौनक बढ़ा देती हैं और त्योहार का माहौल और भी खूबसूरत बना देती हैं.

    सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    जाहिर है कि आप भी अपने घर को लाइटों की इस चमक से रोशन करना चाहते हैं. लेकिन ये भी लाइटों की क्वालिटी पर निर्भर करता है. कई बार क्वालिटी खराब होने के कारण कई बीच के सिरों से लाइट खराब निकल आती है. जिसके कारण ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं. लेकिन इस खर्चों से बचने के लिए आज हम कुछ ऐसे बाजारों की जानकारी आपके लिए लाए हैं. जहां से सस्ते में ये सामान खरीद सकते हैं.

    सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    दिल्ली का सदर बाजार. त्योहारी सीजन में ये बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाजार को Wholesale मार्केट के लिए भी जाना जाता है. यहां आपको लाइटों से लेकर कई सामान की लंबी रेंज मिल जाती है. जैसे झूमर, दीये, लाइटें. कई प्रकार की लाइट्स की वैराइटी इस मार्केट से आपको आसानी से मिल जाएंगी.

    सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    चांदनी चौक में भी इस त्योहारी सीजन में खूब रोनक देखने को मिलती है. दुकान में कई डिजाइनर लाइट आपको मिल सकती है, जो आपको घर को दूर से देखने पर भी जगमग कर सकती हैं. फिर वो रिमोट से चलने वाली एलईडी हो या फिर कलरफुल लाइट.

    सज चुका है बाजार, घरों को जगमगाने के लिए इन मार्केट्स से खरीदें सस्ती लाइट्स

    इसी तरह अगर आप इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए भागीरथ पैलेस सबसे खास जगह है. भागीरथ पैलेस को दिल्ली के सबसे पुराना और बड़ा इलेक्ट्रोनिक बाजार भी कहा जाता है. यहां आपको थोक दाम में डेकोरेटिव लाइटों की ढेरों वैराइटी मिल जाएंगी.

    देश