'मां यमुना के साथ अन्याय करने वालों को कभी शांति नहीं मिलेगी', बोलीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार यमुना नदी पर महाआरती आयोजित करेगी.

People who wronged Maa Yamuna would never have peace Delhi CM Rekha Gupta
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता | Photo: ANI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार यमुना नदी पर महाआरती आयोजित करेगी. आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की मौजूदगी में 'आनंदम कार्यक्रम' में भाग लेने के दौरान गुप्ता ने कहा कि मां यमुना के साथ अन्याय करने वालों को कभी शांति नहीं मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी श्री श्री रविशंकर की मौजूदगी में कार्यक्रम में शामिल हुए.

क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि कैसे आर्ट ऑफ लिविंग के हजारों स्वयंसेवकों ने यमुना के घाटों पर सफाई अभियान शुरू किया था और हजारों ट्रक कूड़ा हटाया गया था. मां यमुना के साथ अन्याय करने वालों को कभी शांति नहीं मिलेगी."

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में मैंने, मेरी पूरी कैबिनेट ने और हमारे सभी सात सांसदों ने मां यमुना को साफ करने और एक भव्य रिवरफ्रंट बनाने का फैसला किया है. हम वहां महाआरती का आयोजन करेंगे." रविवार को श्री श्री रविशंकर ने सोमनाथ शिवलिंग की चमत्कारिक वापसी पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने गहरे विश्वास के साथ कहा, "कुछ भी संभव है. भगवान जो चाहते हैं, वह होता है."

'भगवान जो चाहते हैं, वह होता है'

रविशंकर ने खुलासा किया कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से प्राप्त पवित्र अवशेष शिवलिंग में ऐसे विशिष्ट गुण हैं, जो इसे एक प्रामाणिक कलाकृति के रूप में पहचानते हैं. आध्यात्मिक नेता ने कहा, "कुछ भी संभव है. भगवान जो चाहते हैं, वह होता है. इस (शिवलिंग) में वे गुण (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के) हैं; इसलिए हमें पता चला कि यह क्या है."

उन्होंने घोषणा की कि मुगल शासक मुहम्मद गजनी द्वारा 1026 ई. में टुकड़ों में तोड़े गए पवित्र अवशेष को बरामद कर लिया गया है और इसकी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 40 दिनों तक शुद्धिकरण अनुष्ठान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जेलेंस्की देंगे 'कुर्बानी'! कहा- 'राष्ट्रपति पद भी छोड़ दूंगा अगर...', ट्रंप से अब क्या मांग बैठे?