‘ठीक से सब जगह काम करवाइए समझ गए न’, नीतीश के इतना कहते ही मंच पर हुआ कुछ ऐसा; जानिए पूरा मामला

नीतीश कुमार का यह मजाकिया और प्रेरणादायक अंदाज सभी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया.

Nitish kumar statement on education minister
नीतीश कुमार | Photo: ANI

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में एक दिलचस्प और मनोरंजक अंदाज में करीब 59 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. इस अवसर पर उन्होंने इन शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर प्रदान किया और साथ ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह को मंच पर खड़ा कर एक हल्की-फुल्की नसीहत भी दी.

क्या बोले नीतीश कुमार?

शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप खड़े हो जाइए, जानबूझकर हमने ये विभाग आपको सौंपा है, अब काम सही से करवाइए.” जब मंत्री ने खड़े होने में थोड़ी देर की, तो मुख्यमंत्री ने हंसते हुए फिर से आदेश दिया, “अरे खड़े हो जाइए.”

इस मजेदार लहजे में किए गए संवाद ने न केवल कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया, बल्कि माहौल को हल्का-फुल्का भी बना दिया. नीतीश कुमार ने कहा, “मंत्री महोदय, आप खड़े हो जाइए. आप लोग मंत्री हैं, आपको अच्छा काम करवाना है, समझे न?” इसके बाद मंच पर सभी मंत्री खड़े हो गए, हालांकि सीएम ने स्पष्ट किया कि सिर्फ शिक्षा मंत्री को ही खड़ा होने के लिए कहा था, जिनका संबंधित विभाग है.

खुशनुमा माहौल बन गया

इस दौरान मुख्यमंत्री का हंसमुख व्यवहार और उनकी सहजता ने सभा में एक खुशनुमा माहौल पैदा किया. विशेष रूप से महिला शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, “आप लोग क्यों चुप हैं? हम लोगों ने महिला शिक्षकों को कितना आगे बढ़ाया है. आप भी मुस्कुराकर आगे बढ़िए, देखिए कितना अच्छा काम हो रहा है.”

नीतीश कुमार का यह मजाकिया और प्रेरणादायक अंदाज सभी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया. यह अवसर उनके नेतृत्व में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के संदेश के रूप में भी देखा गया, जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को मंच पर खड़ा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि कैसे सही दिशा में काम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः तुर्की के 'खलीफा' एर्दोगन से खौफ में हैं नेतन्याहू, इजरायल ने अमेरिका से लगाई गुहार; समझिए रूस का कनेक्शन