Monsoon Session Of Parliament
नई दिल्लीः मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. वहीं बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष द्वारा क्वेश्चन पेपर लीक मामला उठाया गया जिसपर काफी बवाल भी देखने को मिला है.
वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. जवाब में करीब 11 कदमों का उल्लेख किया गया है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं. एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है.'
#BreakingNews : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश किया
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 22, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#MansoonSession #NirmalaSitharaman #PMModi #Budget2024 #Parliament #Bharat24Digital@nsitharaman @ombirlakota @narendramodi @BJP4India @PMOIndia… pic.twitter.com/lITndUiGs0
आर्थिक सर्वेक्षण क्या है
आर्थिक सर्वेक्षण यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसे बजट पेश करने से एक दिन पहले पेश किया जाता है. क्योंकी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं, तो उससे एक दिन पहले आर्थिक सर्वे को पेश किया जाने वाला है.
इस आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान बीते वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया. सरकार की नीतियों और विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से इस रिपोर्ट में बताया जाता है. बता दें कि सर्वेक्षण में कई क्षेत्रों की जानकारी और विश्र्लेशण के साथ रोजगार, देश की सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) के आंकड़े, महंगाई और बजट घाटे के आंकड़ों को भी प्रदर्शित किया जाता है.
यह भी पढ़े: पेपर लीक पर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा, शिक्षा मंत्री बोले- 'पिछले सात साल में नहीं मिले कोई सबूत