नोएडा में बनेगा 'Zero Shape' स्काईवॉक, दिल्लीवालों को भी मिलेगा लाभ, खर्च होंगे इतने करोड़

    दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक से जूझती सड़कों पर एक राहत भरी खबर सामने आई है. नोएडा अब और अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनने जा रहा है. सेक्टर-62 में जल्द ही एक अत्याधुनिक स्काईवॉक का निर्माण शुरू होने वाला है.

    Zero Shape skywalk will be built in Noida, Delhiites will also benefit
    Image Source: Social Media

    Noida News: दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक से जूझती सड़कों पर एक राहत भरी खबर सामने आई है. नोएडा अब और अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनने जा रहा है. सेक्टर-62 में जल्द ही एक अत्याधुनिक स्काईवॉक का निर्माण शुरू होने वाला है, जिसकी लागत करीब 43 करोड़ रुपये तय की गई है. इसका डिज़ाइन फाइनल हो चुका है और बहुत जल्द इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा.

    530 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा होगा स्काईवॉक

    यह स्काईवॉक कुल 530 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा होगा, जो सेक्टर-62 के व्यस्त इलाके को कवर करेगा. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो. स्काईवॉक पर लोहे की छत लगाई जाएगी, ताकि गर्मी, बारिश या धूप किसी भी मौसम में लोग आराम से इसे पार कर सकें. इस स्काईवॉक को समावेशी ढंग से डिजाइन किया गया है. इसमें दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट लगाई जाएंगी, ताकि बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग लोग भी बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग कर सकें.

    ट्रैफिक होगा कम, लोगों को मिलेगी राहत

    यह स्काईवॉक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास बनेगा, जहां हर रोज भारी ट्रैफिक रहता है. ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. नए स्काईवॉक से न केवल लोगों को सुरक्षित मार्ग मिलेगा, बल्कि सड़कों पर जाम की स्थिति भी कम होगी.

    कनेक्टिविटी होगी बेहतर

    स्काईवॉक को पास के फुट ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा ताकि गाजियाबाद और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकें. सेक्टर-62 नोएडा का प्रमुख कॉर्पोरेट और शैक्षिक हब है, जहां हजारों लोग रोज काम या पढ़ाई के लिए आते हैं.

    मॉडल रोड और ऑटो स्टैंड की योजना भी शामिल

    यह स्काईवॉक नोएडा प्राधिकरण की एक बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसमें सेक्टर-62 से ममूरा तक 3.5 किमी लंबी मॉडल रोड भी विकसित की जा रही है. इस प्रोजेक्ट में फुटपाथ, यू-टर्न, पार्किंग और ऑटो स्टैंड को बेहतर बनाने की भी योजना है.  

    ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने संभल को दी 660 करोड़ की सौगात, बोले - सच्चाई छुपाने वालों की गलत मंशा को करेंगे ध्वस्त