सीएम योगी ने संभल को दी 660 करोड़ की सौगात, बोले - सच्चाई छुपाने वालों की गलत मंशा को करेंगे ध्वस्त

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अगस्त 2025 को संभल की ऐतिहासिक धरती को बड़ी सौगातें दीं. लगभग 660 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उन्होंने संभल के नव निर्माण की नींव रखी.

    CM Yogi inaugurated and laid the foundation stone of projects worth Rs 660 crore in Sambhal
    Image Source: Social Media

    संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अगस्त 2025 को संभल की ऐतिहासिक धरती को बड़ी सौगातें दीं. लगभग 660 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उन्होंने संभल के नव निर्माण की नींव रखी. साथ ही, जिला मुख्यालय की स्थापना हेतु भूमि पूजन भी संपन्न किया गया. इस शुभ अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भगवान कल्कि और हरिहर की धरती संभल को मैं नमन करता हूं और आने वाले रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देता हूं. हमारी सरकार ने इस अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को हर बहन के लिए यूपी परिवहन की बसें मुफ्त चलाने का ऐलान किया है. 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जिला मुख्यालय का उपहार देने आज हम यहां आये हैं. 2011 में संभल जिले की घोषणा हुई थी लेकिन अभी तक यहां जिला मुख्यालय नहीं था अब हम यहां इंटीग्रेटेड जिला मुख्यालय बनाने जा रहे हैं. विष्णु और शिव के सामूहिक रूप से जहां दर्शन हो सकते हो वही है हरिहर और भगवान विष्णु के 10वें अवतार का जन्म यहीं संभल में होगा. ये हमारे स्कन्द पुराण में लिखा है जो 36 किलोमीटर के दायरे में यह संभल स्थित है. 68 तीर्थ और 19 पवन कूप और परिक्रमा का मार्ग यहां था लेकिन कैसे विदेशी आक्रांताओं ने बर्बरता से इन्हें अपवित्र किया और तोड़ कर कब्जे कर लिए गये. 

    "हम सच्चाई को छुपाने वालों की गलत मंशा को ध्वस्त करेंगे"

    सीएम ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने संभल के इन तीर्थों का जीर्णोधार कराया था. अब हमारी सरकार ने तय किया है की संभल के इन सभी 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और परिक्रमा का मार्ग का जीर्णोद्धार हमारी डबल इंजन की सरकार करेगी जब काशी और अयोध्या में हो सकता है तो संभल में यह क्यों नहीं हो सकता है. हम यहां विकास और लोक कल्याण के कार्य भी करायेंगे और संभल की सच्चाई को छुपाने वालों की गलत मंशा को भी हम ध्वस्त करेंगे और उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे की उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी की किन लोगों से वह टकराए थे हमारे पास सभी प्रकार के प्रमाण हैं.

    सीएम ने कहा कि यहां की चंदौसी की तो वैसे भी हमारे यहां छोटी काशी के रूप में मान्यता है इसलिए एक बार मुझे वहां भी आना है. आज़ादी के बाद यहां संभल में कांग्रेस और सपा ने यहां सामूहिक हत्त्याएं कराई थी और अपने वोट बैंक के लिए कातिलों को बचाने का काम किया गया था. पिछली सरकार एक जिले में एक माफिया पालती थी जिसके गुंडे लोगों को लूटते थे लेकिन हमारी सरकार एक जनपद में एक उत्पाद के ज़रिये लोगो को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है. 

    "हमने लोगों को दंगाइयों से लड़ने की नई ताकत दी"

    उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में दंगे और अराजकता फैलती थी कोई सुरक्षित नहीं था लेकिन हमारी सरकार में सब सुरक्षित हैं सिर्फ दंगाई सुरक्षित नहीं है. हमारी सरकार शिक्षा, पर्यटन और रोज़गार के लिए काम कर रही है. 13 14 और 15 अगस्त को हर भारतवासी अपने घर पर गर्व से तिरंगा फहराएगा. इस संभल में हमने लोगों को दंगाइयों से लड़ने की एक नई ताकत दी है जिन लोगो ने संभल के साथ पाप किया था और धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया था उनको इसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी. मुख्यमंत्री के साथ मंच पर यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

    ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 36 लाख महिलाओं के अकाउंट में भेजे 1100 करोड़ रुपये