'कभी-कभी समय खुद सब कुछ ठीक कर देता है...', भाई दूज के मौके पर चहल की बहन ने धनश्री पर कसा तंज?

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने भाई दूज के मौके पर अपने भाई के लिए एक बेहद भावुक और प्यारा पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में केना ने चहल के स्वभाव, उनके आदर्श व्यवहार और उनके जीवन की सीखों की तारीफ की.

    Yuzvendra Chahal Sisters slam dhanashree verma on occasion of bhaii dooj
    Image Source: Social Media

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने भाई दूज के मौके पर अपने भाई के लिए एक बेहद भावुक और प्यारा पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में केना ने चहल के स्वभाव, उनके आदर्श व्यवहार और उनके जीवन की सीखों की तारीफ की. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट के कुछ हिस्सों को चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए देखा.

    हाल ही में धनश्री वर्मा रियलिटी शो 'राइज़ एंड फॉल' में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने अपने और चहल के रिश्ते और अलगाव पर खुलकर बात की थी. ऐसे में केना के भावुक नोट ने लोगों का ध्यान खींचा और इसे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया.

    केना द्विवेदी का इमोशनल नोट

    इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में केना ने लिखा कि आप वह पुरुष हैं जो हर महिला का सच्चा सम्मान करते हैं. आप हर महिला को 'मैडम' कहकर बुलाते हैं और अपने आस-पास की हर आत्मा की गरिमा की रक्षा करते हैं. जब दुनिया आपके साथ बुरा व्यवहार करती है, तब भी आप चुप रहना पसंद करते हैं. जब मैं आपसे कहती हूं कि कुछ बोलो, तो आप हमेशा कहते हैं  कभी-कभी समय खुद सब कुछ ठीक कर देता है, और मौन ही सबसे ऊंची आवाज़ होती है."


    धनश्री की आलोचना की 

    इसके आगे केना ने अपने भाई के साथ अपने रिश्ते की भावना और सीखों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग आपके दिल, आपके स्वभाव और आपकी आत्मा को जानते हैं, वे उस पॉजिटिव और प्रोटेक्टिव एनर्जी को महसूस करते हैं जो आपके आसपास के सभी लोगों को सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराती है. आपने मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखाया है, हर हँसी, हर सीख और हर अनुभव के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि मैं जिंदगी में गलतियां करूंगी, लेकिन मुझे भरोसा है कि आप हमेशा मुझे सही रास्ते पर वापस लाने के लिए मौजूद रहेंगे." केना का यह पोस्ट बेहद भावुक था, लेकिन कई लोगों का मानना था कि उन्होंने चहल की चुप्पी और सम्मानजनक व्यवहार का उल्लेख करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री वर्मा की आलोचना की है.

    धनश्री वर्मा के बयान और विवाद

    धनश्री वर्मा ने 'राइज़ एंड फॉल' में अपने और चहल के रिश्ते पर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उनकी शादी में प्यार और अरेंज मैरिज दोनों तत्व थे. शुरुआत में यह अरेंज मैरिज थी क्योंकि चहल बिना डेटिंग के सीधे शादी करना चाहते थे, जबकि धनश्री उस समय शादी के मूड में नहीं थीं. धनश्री ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्हें युजवेंद्र को समझने में समय लगा, लेकिन उनके परिवार का अपनापन और उनकी सच्चाई देखकर उन्होंने रिश्ता स्वीकार कर लिया. अगस्त में उनकी सगाई हुई और दिसंबर में शादी. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि चहल के व्यवहार में बदलाव आ रहे हैं.

    वो बदल रहे हैं 

    धनश्री ने कहा, "मैंने देखा कि वो बदल रहे हैं, फिर भी मैंने भरोसा रखा. मैंने अपने रिश्ते को आखिरी तक निभाने की पूरी कोशिश की. अपनी तरफ से 100% देने के बाद मैंने खुद को संभाल लिया. आज भी मैं उनके लिए शुभकामनाएं देती हूं और हमेशा उनके भले की कामना करूंगी."

    यह भी पढ़ें: बिल गेट्स ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में मचाया धमाल, लोग बोले- गोपी बहू से बात कराओ…