टीवी दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज सामने आया है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एकता कपूर के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कैमियो किया है. इस बार वे स्मृति ईरानी के प्रतिष्ठित किरदार तुलसी विरानी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आए. फैंस के लिए यह एक ऐसा क्षण था, जिसे देखकर उनके चेहरे पर हैरानी और खुशी दोनों साफ झलक रही थी.
शो का यह कैमियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. वीडियो में बिल गेट्स हिंदी में बोलते हुए ‘नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा’ कहते दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने उन्हें हिंदी में बात करते देखकर सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन दिए. इस वीडियो को स्मृति ईरानी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स और मीम्स बनाकर अपने भाव प्रकट किए, जिससे यह और अधिक वायरल हो गया.
कैमियो का खास मकसद: स्वास्थ्य और जागरूकता
बिल गेट्स का यह कैमियो सिर्फ दर्शकों के लिए सरप्राइज ही नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक महत्वपूर्ण संदेश भी है. शो में बिल गेट्स अपनी फाउंडेशन की पहल के बारे में बात करते हैं और तुलसी के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाते नजर आते हैं. स्टार प्लस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में जुड़ रहा है नया रिश्ता—सेहत का, संवेदना का और बदलाव का. और इस कहानी में शामिल हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर बिल गेट्स.”
जय श्री कृष्णा🙏@BillGates
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 23, 2025
VC: @StarPlus pic.twitter.com/gi0774BRbl
मनोरंजन और संदेश का संगम
इस कैमियो ने न केवल दर्शकों को मनोरंजन का अनुभव दिया, बल्कि समाजिक संदेश भी फैलाया. बिल गेट्स और तुलसी का यह सहयोग हर मां और बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के संदेश को सामने लाता है. यह कैमियो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ जागरूक करने का भी माध्यम बना है.
यह भी पढ़ें: प्रभास के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, कल होगा #PrabhasHanu का टाइटल रिवील