Yuzvendra Chahal on RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस आरजे महवश के रिश्ते की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रही हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीरें और वीडियो अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं. वहीं, चहल ने अब पहली बार आरजे महवश के साथ अपने रिश्ते और अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक पर खुलकर बात की है.
"वो चैप्टर अब खत्म"
युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बारे में कहा, "वो चैप्टर अब खत्म हो चुका है. वो मेरी लाइफ का एक चैप्टर था, जो खत्म हो गया. मैं अब उससे आगे निकल गया हूं. मैं अब उस बारे में बात भी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं आगे बढ़ चुका हूं. मैं उसमें अटका नहीं रहना चाहता. मेरी अपनी लाइफ चल रही है और उसकी (धनश्री) अपनी अलग जिंदगी चल रही है. वो अपनी लाइफ में खुश रहे. कोर्ट से बाहर आने के बाद सब खत्म हो गया था."
"हम सिर्फ दोस्त हैं"
चहल ने अपनी दोस्त आरजे महवश के साथ रिश्ते पर पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "वो सिर्फ मेरी दोस्त है. दोस्त साथ घूमते हैं तो फोटोज और वीडियोज आ ही जाते हैं. कोई रिलेशनशिप नहीं है. हैप्पी सिंगल." इससे साफ होता है कि चहल और महवश सिर्फ दोस्त हैं. चहल ने साफ किया है कि वह अभी सिंगल हैं.
चहल और धनश्री वर्मा का तलाक
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. 2020 में ही दोनों ने सगाई की और जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. धनश्री वर्मा अक्सर स्टेडियम में चहल का मैच देखने जाती थीं और उन्हें सपोर्ट करती थीं. हालांकि, 2024 में दोनों के अलग होने की खबर आई, जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. 2025 में दोनों ने कानूनी रूप से तलाक लिया.
आरजे महवश के साथ चहल की बढ़ी नजदीकियां
धनश्री से अलग होने के बाद, युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ कई बार देखा गया. महवश ने चहल का मैच स्टेडियम में देखा और उनकी आईपीएल टीम को चीयर किया, जिससे यह अफवाहें और बढ़ीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, चहल ने खुद इस अफवाह को नकारते हुए महवश को अपनी दोस्त बताया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया सोफी शाइन? जानें 'गब्बर' की मंगेतर के बारे में सबकुछ