कौन हैं शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया सोफी शाइन? जानें 'गब्बर' की मंगेतर के बारे में सबकुछ

    Who is Sophie Shine: क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने अपनी जिंदगी में एक नया मोड़ लिया है. अपनी पहली शादी के टूटने के बाद, शिखर ने अब अपनी पार्टनर सोफी शाइन से सगाई कर ली है.

    Who is Shikhar Dhawan fiance Sophie Shine
    Image Source: Social Media

    Who is Sophie Shine: क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने अपनी जिंदगी में एक नया मोड़ लिया है. अपनी पहली शादी के टूटने के बाद, शिखर ने अब अपनी पार्टनर सोफी शाइन से सगाई कर ली है. इस सगाई की घोषणा शिखर ने सोशल मीडिया के जरिए की, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाओं का आभार जताया. शिखर और सोफी का रिश्ता अब एक सार्वजनिक रूप ले चुका है, और दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए, जानते हैं इस खास रिश्ते के बारे में और साथ ही सोफी शाइन की पृष्ठभूमि के बारे में, जो शिखर की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं.

    शिखर और सोफी की सगाई: एक नया कदम

    शिखर धवन ने हाल ही में अपनी सगाई का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "शेयर की गई मुस्कुराहट से लेकर शेयर किए गए सपनों तक. हमारी सगाई के लिए प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है . -शिखर और सोफी." उनके इस पोस्ट से साफ था कि दोनों एक-दूसरे के साथ अपना भविष्य बिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, यह सगाई की घोषणा नई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शिखर और सोफी कुछ समय से अपने भविष्य को लेकर गंभीर बातचीत कर रहे थे. फरवरी 2026 में उनकी ग्रैंड शादी की चर्चा है, जो दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना जताई जा रही है.

    दिल्ली में हो सकती है भव्य शादी

    कुछ करीबी सूत्रों के अनुसार, शिखर और सोफी की शादी दिल्ली के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. यह शादी क्रिकेट और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से सजी एक भव्य समारोह हो सकती है, जो भारतीय क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों को एक जगह लाएगी. इस अवसर पर शिखर और सोफी के करीबी दोस्त और परिवारजन भी शरीक होंगे.

    सोफी शाइन: पेशेवर जीवन और शिक्षा

    सोफी शाइन का बैकग्राउंड बेहद शानदार है. वह एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और उनकी शिक्षा भी काफी मजबूत रही है. सोफी ने लाइमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और उसके बाद कैसलरॉय कॉलेज से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम किया है. वर्तमान में, सोफी शिखर धवन की प्रोफेशनल लाइफ का अहम हिस्सा हैं. वह दा वन स्पोर्ट्स में COO के तौर पर काम करती हैं और साथ ही शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स चला रही है.

    शिखर और सोफी की मुलाकात

    शिखर और सोफी की मुलाकात काफी दिलचस्प तरीके से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्टोरेंट में हुई, और यही से उनकी कहानी की शुरुआत हुई. हालांकि, उन्होंने लंबे समय तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा और किसी भी मीडिया से दूर रहे. जब सोफी को 2024 में पंजाब किंग्स के मैचों और 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में देखा गया, तब अफवाहें उड़ीं, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को गुप्त रखा.

    आखिरकार, जून 2025 में सोफी ने सोशल मीडिया पर अपनी और शिखर की रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की. तब से, उन्होंने अपने प्यार और खुशहाल जिंदगी की झलकियाँ सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें मजेदार रील्स और दिल छूने वाली पोस्ट्स शामिल थीं. 

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: BCB की मांग को ICC ने ठुकराया, अब बांग्लादेशी टीम के पास सिर्फ ये रास्ता