बड़ी बहन छीन लिया TV का रिमोट, बदल दिया चैनल.. गुस्से में छोटी बहन ने लगा ली फांसी

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बहनों के बीच टीवी का रिमोट लेकर हुए झगड़े ने एक की जान ले ली. 10 वर्षीय लड़की ने अपनी बड़ी बहन से रिमोट वापस मांगने पर फांसी लगा ली. 

    younger sister hanged herself when her sister snatched the remote Gadchiroli News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बहनों के बीच टीवी का रिमोट लेकर हुए झगड़े ने एक की जान ले ली. 10 वर्षीय लड़की ने अपनी बड़ी बहन से रिमोट वापस मांगने पर फांसी लगा ली. 

    गुस्से में लगा ली फांसी

    यह घटना 22 मई की है. फांसी लगाने वाली लड़की की पहचान 10 वर्षीय सोनाली आनंद नरोटे के रूप में हुई है, जो बोडेना तालुका कोरची की रहने वाली है. सोनाली और उसकी बड़ी बहन संध्या के बीच टीवी का रिमोट लेकर झगड़ा हुआ था. सोनाली ने अपनी बड़ी बहन से रिमोट वापस मांगा, लेकिन उसने नहीं दिया. रिमोट वापस न देने पर दोनों बहनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. गुस्से में आकर सोनाली ने घर के पीछे एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली. 

    मामले की जांच कर रही पुलिस

    वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन कोरची के पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे और उप पुलिस निरीक्षक देशमुख और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने की टीम ने पंचनामा किया और शव को परीक्षण के लिए ग्रामीण अस्पताल कोरची ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    परिवार पर दुखों का पहाड़

    सोनाली की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. मां बार-बार बेटी को याद करके बेहोश हो रही है. सोनाली के पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी, और अब इस घटना ने परिवार को और भी तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक सोनाली, संध्या और भाई सौरभ गोंदिया जिले के कोंकणा (खोबा) में एक निजी आश्रम स्कूल में पढ़ते थे. गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के कारण, तीनों भाई-बहन अपने घर आए थे. सबसे छोटा भाई शिवम अपनी मां के साथ अपने गांव बोड़ेना में रह रहा था. चूंकि उसके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थे, इसलिए उसकी मां चारों बच्चों की देखभाल कर रही थी. 

    ये भी पढ़ें: 'मां, मैंने चिप्स नहीं चुराए..', 12 साल के बच्चे ने जहर खाकर दे दी जान, मौत से पहले लिखा भावुक सुसाइड नोट