शुभांशु शुक्ला के ISS मिशन को अपनी छत से देख सकते हैं आप, नोट कर लीजिए तारीख और समय

    अब आप भी जान सकते हैं कि कब और कैसे आप शुभांशु को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ट्रैवल करते हुए देख सकते हैं.

    You can watch Shubhanshu Shukla ISS mission from your rooftop
    शुभांशु शुक्ला | Photo: ANI

    जब हमारा कोई अपना कहीं दूर हो, तो हमारा दिल उन जगहों से खुद जुड़ जाता है. अब अगर वो अपना कोई अंतरिक्ष में हो, तो सोचिए उस कनेक्शन का क्या होगा. कुछ ऐसा ही हुआ जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का हिस्सा बनने का मौका मिला. उनके अंतरिक्ष मिशन के साथ ही भारतीयों का दिल भी उस स्टेशन से जुड़ गया है. और अब हममें से हर एक की ख्वाहिश है कि हम उन्हें ऊपर आसमान में तैरते हुए देख सकें.

    क्या आप भी अपने इस कनेक्शन को महसूस करना चाहते हैं? शुभांशु शुक्ला के साथ उस अद्भुत क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं? तो ये खबर खासतौर पर आपके लिए है! अब आप भी जान सकते हैं कि कब और कैसे आप शुभांशु को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ट्रैवल करते हुए देख सकते हैं.

    शुभांशु शुक्ला का दिल छूने वाला संदेश

    भले ही शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष में हों, लेकिन उनका दिल हमेशा अपनी धरती और अपने देश, भारत के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने हाल ही में एक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने भारतीयों से अपील की कि जब वे अंतरिक्ष से नीचे अपनी धरती को देखें, तो हम भी अपनी आंखें आसमान की ओर उठाएं. ताकि हम भी उन्हें वहां से महसूस कर सकें. और अब वह मौका आ चुका है.

    इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन इस वक्त भारत के ऊपर से गुजर रहा है, और अगले तीन दिन तक यह अद्भुत नजारा हमें देखने को मिलेगा. 150 बिलियन यूएस डॉलर की लागत से बना यह स्पेस लैब, अंतरिक्ष में जीवन, चांद और मंगल के मिशन को समझने के लिए वहां है. अब, हम भी उस कनेक्शन का हिस्सा बन सकते हैं.

    ISS का भारतीय आसमान से गुजरना

    अंतरिक्ष स्टेशन इन दिनों भारतीय आसमान में गुजर रहा है, और 7 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक यह यात्रा जारी रहेगी. इस दौरान आपको एक खास मौका मिलेगा, जब आप भी इसे अपने आसमान में देख सकते हैं. 10 जुलाई से 12 जुलाई तक यह नजारा विभिन्न समय पर दिखाई देगा, और हम यहां आपके लिए इसका शेड्यूल दे रहे हैं, ताकि आप सही समय पर तैयार रहें:

    • 10 जुलाई – 3:22 AM – 3:27 AM, 4:58 AM – 5:04 AM, 7:59 PM – 8:05 PM
    • 11 जुलाई – 2:34 AM – 2:36 AM, 4:09 AM – 4:15 AM
    • 12 जुलाई – 7:59 PM – 8:03 PM

    नंगी आंखों से देख सकते हैं ISS

    अगर आप सोच रहे हैं कि इसे सिर्फ टेलीस्कोप से ही देखा जा सकता है, तो ऐसा नहीं है. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त, जब सूरज की किरणें ISS की सतह पर पड़ती हैं, तो आपको यह चमकते हुए डॉट की तरह आसमान में नजर आएगा. यह नजारा कुछ ही मिनटों के लिए रहेगा, इसलिए आपको अपनी नजरें आसमान पर टिका कर रखना होगा. ध्यान रखें कि जहां खड़े हैं, वहां कोई बड़ी इमारत या पेड़ बीच में न हो, ताकि आपको अच्छा दृश्य मिल सके.

    कैसे देखें ISS?

    आप यह नजारा बिल्कुल अपनी आंखों से देख सकते हैं, और इसके लिए दो बेहद उपयोगी ऐप्स आपके काम आ सकते हैं – NASA का Spot the Station ऐप और ISS Detector ऐप. ये ऐप आपको सही समय और दिशा के बारे में बताएंगे, ताकि आप आसानी से इसे देख सकें. इसके अलावा, इन ऐप्स से आपको ISS की यात्रा की अवधि, दिशा और एलिवेशन का भी अंदाजा हो जाएगा.

    अगर आप 10 से 12 जुलाई तक इसे देख नहीं पाते, तो चिंता मत कीजिए. 24 जुलाई से 1 अगस्त तक फिर से ISS भारतीय आसमान में दिखाई देगा, और आप फिर से इस अद्भुत नजारे का हिस्सा बन सकते हैं.

    ये भी पढ़ेंः UAE में अल-शरा और इजराइली NSA की सीक्रेट मीटिंग का क्या राज है? गोलान हाइट्स पर कुछ बड़ा होगा!