'75 साल बहुत जी लिया, पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू', CM योगी ने ऐसा क्यों कहा? कुछ तो बड़ा होने वाला है!

    CM Yogi ayodhya visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पवित्र नगरी अयोध्या पहुंचकर श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने भगवान हनुमान के मंदिर हनुमानगढ़ी में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

    Yogi adityanath slams pakistan terrorism
    Image Source: ANI

    CM Yogi ayodhya visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पवित्र नगरी अयोध्या पहुंचकर श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने भगवान हनुमान के मंदिर हनुमानगढ़ी में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. योगी ने कहा कि पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या अपने गौरवशाली स्वरूप में लौट रही है, और यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. एक समय जो अयोध्या सुविधाओं से वंचित थी, अब उसका कायाकल्प हो चुका है.

    राममंदिर निर्माण को बताया संकल्प की सिद्धि

    मुख्यमंत्री योगी ने राममंदिर निर्माण को लेकर कहा कि "मंदिर वहीं बनाएंगे" का संकल्प अब साकार हो चुका है. उन्होंने इसे देश की सांस्कृतिक अस्मिता और सनातन परंपरा की विजय बताया. योगी ने कहा कि अयोध्या केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आस्था और सनातन संस्कृति की राजधानी है.

    पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया

    अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ही कर्मों का फल भोग रहा है और अब ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा. उन्होंने दावा किया कि भारत अब नया भारत है, जो न किसी को छेड़ता है, न सहता है. योगी ने कहा, “हमने पाकिस्तान के हर आतंकवादी हमले को विफल किया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.” उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की चर्चा करते हुए कहा कि वहां धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, और इसके बदले भारत ने 124 आतंकियों को मारकर बदला लिया.

    अयोध्या का गौरव और भारतीयता का संदेश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और अयोध्या का पुनरुत्थान हर भारतीय के लिए आत्मिक संतोष का विषय है. उन्होंने कहा कि भगवान राम, भगवान कृष्ण, बाबा विश्वनाथ और संतों की इस धरती ने महाकुंभ जैसे आयोजनों को भी सफलतापूर्वक निभाया है.
     

    यह भी पढ़ें: तेज आंधी-मूसलधार बारिश से दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण तबाही, ट्रैफिक से लेकर हवाई सफर तक सब हुआ बेहाल