लखनऊ: जब देश के किसी हिस्से में संकट आता है, तो एक राज्य का दूसरे राज्य की मदद के लिए आगे आना हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है. इसी भावना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अनुकरणीय पहल की है. उन्होंने हाल ही में बाढ़ से प्रभावित पंजाब के किसानों के लिए मुफ्त गेहूं बीज भेजने का निर्णय लिया है.
बाढ़ से बेहाल पंजाब के किसान
पंजाब इस वर्ष भारी बारिश और बाढ़ के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है. किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं और खेतों में पानी भरने से अगली बुवाई की संभावनाएं भी धूमिल हो गई थीं. सबसे बड़ी चुनौती किसानों के पास बोने के लिए बीज का अभाव थी. ऐसे समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने मानवीय सहयोग का हाथ बढ़ाया है.
1000 क्विंटल गेहूं बीज की सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 क्विंटल गेहूं बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया. ये बीज बिना किसी शुल्क के पंजाब के किसानों में बांटे जाएंगे ताकि वे एक बार फिर से खेती की शुरुआत कर सकें. इस निर्णय से किसानों को मानसिक और आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है.
उन्नत किस्म 'करण शिवानी' का बीज
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया गेहूं का बीज कोई साधारण बीज नहीं है. यह 'बीबी-327' प्रजाति का बीज है, जिसे 'करण शिवानी' के नाम से जाना जाता है. यह किस्म रोग-प्रतिरोधक है, पोषण में भरपूर है और केवल 155 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. इससे किसानों को न केवल फसल जल्दी मिलेगी, बल्कि प्रति हेक्टेयर लगभग 80 क्विंटल तक उपज प्राप्त होने की संभावना है.
"हम सब मिलकर किसानों को सशक्त बनाएंगे"
सीएम योगी ने कहा कि पंजाब के किसान इस आपदा का सामना अकेले नहीं करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर आपदा-पीड़ित नागरिक के साथ खड़ी है. चाहे वह राहत सामग्री हो, आर्थिक सहयोग या पुनर्वास का प्रयास. सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे. मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पंजाब ने कृषि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. लेकिन इस साल अतिवृष्टि के कारण वहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कि दीपावली के साथ-साथ आज पंजाब में सिख परंपरा के षष्ठम गुरु, गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती भी मनाई जा रही है. उन्होंने 52 राजाओं को कैद से मुक्त कर मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण दिया. योगी ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर दीपावली मनाई गई थी, उसी प्रकार गुरु हरगोविंद जी के हरमंदिर साहिब आगमन पर पूरे पंजाब में दीप प्रज्वलित किए गए थे. उन्होंने पंजाब के सभी भाइयों-बहनों, विशेषकर अन्नदाता किसानों को दीपावली और गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में दीपों की जगमगाहट के बीच CM योगी का विपक्ष पर वार, बोले- सपा ने राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां