यूपी में यहां बसेगा नया शहर, 94 गांवों की ज़मीन पर तैयार होगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, 14 लाख लोगों को मिलेंगे घर

    UP News: आगरा सिर्फ ताजमहल तक सीमित नहीं रहेगा, अब यह भविष्य के स्मार्ट शहर के रूप में खुद को गढ़ने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने "न्यू आगरा अर्बन सेंटर" के विकास की बड़ी योजना तैयार कर ली है.

    yida city develop along yamuna expressway New agra
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP News: आगरा सिर्फ ताजमहल तक सीमित नहीं रहेगा, अब यह भविष्य के स्मार्ट शहर के रूप में खुद को गढ़ने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने "न्यू आगरा अर्बन सेंटर" के विकास की बड़ी योजना तैयार कर ली है. यह शहर न केवल तकनीकी और औद्योगिक दृष्टि से समृद्ध होगा, बल्कि पर्यावरण और संस्कृति की दृष्टि से भी आदर्श बनकर उभरेगा.

    जोनल प्लान तैयार, जून में होगी अहम बैठक

    इस मेगा प्रोजेक्ट का जोनल प्लान बनकर तैयार हो चुका है और अब अगला कदम इसे जमीन पर उतारने का है. जून में एक विशेष बैठक बुलाई जा रही है जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण, उद्यमी, निवेशक और अन्य स्टेकहोल्डर्स भाग लेंगे. इस बैठक में योजनाओं में सुधार के सुझाव लिए जाएंगे, ताकि हर पहलू को और अधिक व्यावहारिक और टिकाऊ बनाया जा सके.

    ताजमहल रहेगा प्रदूषण से दूर

    शहर का विस्तार यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर किया जाएगा, लेकिन ताजमहल की सुंदरता और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ताज ट्रैपेजियम जोन (TTZ) को पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त रखा जाएगा. यहां किसी भी तरह की औद्योगिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी जो विश्व धरोहर स्थल की शांति और स्वच्छता को प्रभावित करे.

    पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र का होगा विकास

    शहर का पहला चरण औद्योगिक विकास पर केंद्रित होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. योजना के तहत 14.6 लाख लोगों के लिए आवास और 8.5 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी है. यह शहर 36 गांवों में पहले विकसित होगा और इसके बाद 58 और गांवों की 9500 हेक्टेयर भूमि इसमें जोड़ी जाएगी.

    आधुनिक बुनियादी ढांचे से सजेगा शहर

    यह नया शहर सिर्फ आवासीय या औद्योगिक नहीं होगा, बल्कि इसमें वाणिज्यिक केंद्र, हरित क्षेत्र, जल स्रोतों की रक्षा, और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुविधा भी होगी. ज़ोनल प्लान में पर्यावरणीय प्रभाव, जनसंख्या घनत्व, सड़क नेटवर्क और व्यापारिक संभावनाओं का गहन विश्लेषण किया गया है.

    YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह योजना अंतिम चरण में है और जून की बैठक के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा. उनका कहना है, "न्यू आगरा सिर्फ एक शहर नहीं, एक सपना है, जिसमें तकनीक, परंपरा और प्रगति साथ-साथ चलेंगे."

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम, यूपी में अब दाल और तेल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत