यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार वापसी! नेट्स में पसीना बहाया, विजय हजारे में मुंबई की किस्मत बदलने को तैयार?

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल एक बार फिर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के अभियान को मजबूती देने के लिए जायसवाल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है.

Yashasvi Jaiswal back in nets after gastroenteritis will play against goa
Image Source: Social Media

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल एक बार फिर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के अभियान को मजबूती देने के लिए जायसवाल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है और उन्होंने अपनी तैयारी से इसके साफ संकेत भी दे दिए हैं. लंबे ब्रेक के बाद उनका यह कमबैक मुंबई टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर ऐसे वक्त में जब टूर्नामेंट का शेड्यूल और मुकाबले दोनों ही चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं.


मंगलवार की ठंडी और कोहरे से ढकी सुबह जयपुरिया विद्यालय मैदान पर यशस्वी जायसवाल अपने साथियों से पहले ही पहुंच गए थे. बिना किसी मीडिया या कैमरे की मौजूदगी के उन्होंने करीब एक घंटे तक जमकर अभ्यास किया. इस सेशन में उन्होंने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी आत्मविश्वास से सामना किया और उनकी टाइमिंग व फुटवर्क पूरी तरह संतुलित नजर आई.

बीमारी के बाद मैदान में वापसी

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ दिनों से एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या से जूझ रहे थे, जिस वजह से वह टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मुकाबले नहीं खेल पाए. अब पूरी तरह फिट होकर वह मुंबई के अगले तीन से चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. बुधवार को गोवा के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके लिए वापसी का पहला अवसर हो सकता है.

मुंबई की बल्लेबाजी में होगा बदलाव

जायसवाल की वापसी के साथ ही मुंबई की बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह पारी की शुरुआत अंगकृष रघुवंशी के साथ कर सकते हैं, जबकि ईशान मुलचंदानी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. टॉप ऑर्डर में जायसवाल की मौजूदगी टीम को तेज शुरुआत देने के साथ-साथ विपक्षी गेंदबाजों पर शुरुआती दबाव बनाने में मदद करेगी.

अहम दौर में टीम को मिलेगा अनुभव का फायदा

जैसे-जैसे ग्रुप स्टेज आगे बढ़ रहा है, हर मुकाबला मुंबई के लिए निर्णायक होता जा रहा है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल जैसा आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाज टीम को न सिर्फ रन देगा, बल्कि मैच की दिशा भी शुरुआती ओवरों में तय कर सकता है. खासकर उन परिस्थितियों में जब नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलती है.

ड्रेसिंग रूम का बढ़ा मनोबल

मुंबई के बॉलिंग मेंटर और कोच धवल कुलकर्णी ने भी टीम के माहौल को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और खिलाड़ी आने वाले मुकाबलों पर फोकस कर रहे हैं. कुलकर्णी के मुताबिक रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी का वापसी करना पहले ही टीम का मनोबल बढ़ा चुका है और अब यशस्वी जायसवाल की एंट्री से यूनिट और ज्यादा मजबूत महसूस कर रही है.

आगे और मजबूत होगी मुंबई

कोचिंग स्टाफ को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ी भी टीम से जुड़ सकते हैं, जिससे मुंबई की दावेदारी और मजबूत होगी. फिलहाल टीम का पूरा ध्यान हर मैच को एक-एक कर जीतने पर है और यशस्वी जायसवाल की वापसी इस सफर में एक बड़ा सहारा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मुझे बहुत मैसेज करता था, सूर्यकुमार यादव पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस.. कौन हैं खुशी मुखर्जी?