World’s Richest YouTuber: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि यह करोड़ों कमाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है. ऐसे में यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वो मंच तैयार किया है, जहां वे अपनी कला और मेहनत से रातों-रात स्टार बन सकते हैं. इसी कड़ी में MrBeast का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने महज 25 साल की उम्र में अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है.
MrBeast का यूट्यूब सफर: छोटे व्लॉग से ग्लोबल स्टार तक
MrBeast ने 2012 में यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत की. शुरू में वे गेमिंग वीडियो और छोटे व्लॉग्स डालते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने कंटेंट में बड़े बदलाव किए. आज उनके वीडियो में देखे जाते हैं बड़े चैलेंज, भारी गिवअवे, और अनोखे स्टंट्स जो करोड़ों दर्शकों को आकर्षित करते हैं. उनके चैनल के सब्सक्राइबर अब 280 मिलियन से भी ऊपर पहुंच चुके हैं, जो उनकी लोकप्रियता का बड़ा सबूत है.
5 मिनट की वीडियो से होती है करोड़ों की कमाई
MrBeast की कमाई के आंकड़े सुनकर दंग रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर वीडियो से उन्हें औसतन 5 से 10 करोड़ रुपये तक की आमदनी होती है. यह रकम केवल यूट्यूब के विज्ञापनों से नहीं, बल्कि स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स और मर्चेंडाइज सेल्स से भी आती है. खास बात यह है कि केवल 5 मिनट की एक वीडियो से भी उन्हें करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की आय होती है. अगर वीडियो वायरल हो जाए तो कमाई का आंकड़ा और भी बढ़ जाता है.
अरबों का खर्च भी करता है MrBeast
कमाई के साथ-साथ MrBeast अपने वीडियो पर अरबों रुपये का खर्च भी करते हैं. वे महंगी गाड़ियां, भारी गिवअवे और भव्य सेटअप पर बड़ा निवेश करते हैं. यही उनकी सफलता का राज़ है एक अलग और शानदार कंटेंट जो दर्शकों को जोड़े रखता है.
क्यों हैं MrBeast सबसे खास?
MrBeast की सबसे बड़ी खूबी है उनका इंसानियत से जुड़ा कंटेंट. वे मनोरंजन के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. गरीबी उन्मूलन, स्कूल निर्माण, अस्पतालों को दान और पर्यावरण संरक्षण जैसी कई सामाजिक गतिविधियों में वे आगे रहते हैं. यही वजह है कि उनके दर्शक न केवल उन्हें देखते हैं बल्कि उनके मिशन को भी सपोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें: Youtube क्रिएटर्स की हो गई बल्ले-बल्ले! नए फीचर से कमाई होगी दोगुनी, जानें कैसे करेगा मालामाल