दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के, आखिर क्या चीज बनाती है इसे इतना खास?

    महिलाओं के मेकअप किट में लिपस्टिक की अपनी एक खास जगह होती है. ये न केवल खूबसूरती को निखारती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक लिपस्टिक की कीमत इतनी हो सकती है कि उसमें आप दो-तीन लग्ज़री फ्लैट्स खरीद लें?

    world most expensive lipstick H Couture Beauty Diamond
    Image Source: Social Media

    महिलाओं के मेकअप किट में लिपस्टिक की अपनी एक खास जगह होती है. ये न केवल खूबसूरती को निखारती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक लिपस्टिक की कीमत इतनी हो सकती है कि उसमें आप दो-तीन लग्ज़री फ्लैट्स खरीद लें? जी हां, आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

    115 करोड़ की शाही लिपस्टिक

    दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक का नाम है H. Couture Beauty Diamond Lipstick. इसकी कीमत करीब 14 मिलियन डॉलर यानी लगभग 115 करोड़ रुपये है. इसकी महंगी कीमत का राज इसके अंदर नहीं, बल्कि बाहर छिपा है इस लिपस्टिक के केस में 1200 से भी ज्यादा असली हीरे जड़े हुए हैं. इतना ही नहीं, इस लिपस्टिक के साथ मिलता है लाइफटाइम रीफिल और पर्सनल ब्यूटी सर्विस, यानी एक बार खरीदने के बाद आपको दोबारा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सिर्फ एक लिपस्टिक नहीं, बल्कि एक लग्जरी इन्वेस्टमेंट है.

    Guerlain की गोल्डन लिपस्टिक

    दूसरे नंबर पर है मशहूर ब्रांड Guerlain की लिपस्टिक, जिसकी कीमत है करीब 51 लाख रुपये. इस लिपस्टिक का केस 18 कैरेट सॉलिड गोल्ड से बना है, और उस पर 199 हीरे जड़े गए हैं. इसे आप अपने नाम और डिज़ाइन से कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

    स्वारोस्की क्रिस्टल लिपस्टिक

    अगर आप थोड़ा सस्ता लेकिन ग्लैमरस विकल्प चाहते हैं, तो आपके लिए है Swavorski क्रिस्टल रीफिलेबल लिपस्टिक, जिसकी कीमत लगभग 400 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) है.

    ये भी पढ़ें: बेस्ट माइंड रिडर होते हैं कुत्ते, कैसे समझते हैं आपके जज़्बात? मुश्किल वक्त में नहीं मोड़ते मुंह; जानें दिलचस्प बातें