पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मार खा रहा है. भारत से तनाव के बीच उसने सिंधु जल संधि सस्पेंड के मामले पर विश्व बैंक से गुहार लगाई और यहां फिर एक बार उसे मुंह की खानी पड़ी. विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, "हमारी भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है. मीडिया में इस बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व बैंक किस तरह से इस समस्या को हल करेगा, लेकिन यह सब बकवास है. विश्व बैंक की भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है."