India Pakistan Tensions के बीच क्या बोले वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष?

    World Bank President amid India-Pakistan tensions

    पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मार खा रहा है. भारत से तनाव के बीच उसने सिंधु जल संधि सस्पेंड के मामले पर विश्व बैंक से गुहार लगाई और यहां फिर एक बार उसे मुंह की खानी पड़ी. विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, "हमारी भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है. मीडिया में इस बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व बैंक किस तरह से इस समस्या को हल करेगा, लेकिन यह सब बकवास है. विश्व बैंक की भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है."