'33 प्रतिशत मार्क्स लाने पर 40 थप्पड़', जब बेटे के लिए माता-पिता ने मंगवाए 96 केक; ऐसा था लोगों का रिएक्शन

    बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स का मौसम आते ही इंटरनेट पर जश्न और किस्सों की बहार आ जाती है. इस साल भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे आते ही छात्रों और उनके परिवारों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

    Women ordered 96 cake for his son after got 96 marks cbse board result
    Image Source: Social Media

    बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स का मौसम आते ही इंटरनेट पर जश्न और किस्सों की बहार आ जाती है. इस साल भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे आते ही छात्रों और उनके परिवारों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन इनमें से एक कहानी सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है.  एक छात्र के 96% अंकों की खुशी में ऑर्डर किए गए 96 केक.

    बेटे की मेहनत का अनोखा सेलिब्रेशन

    दिल्ली के कमला नगर इलाके से ताल्लुक रखने वाले कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र यश अरोड़ा ने 12वीं कक्षा में शानदार 96 प्रतिशत अंक हासिल किए. बेटे की इस उपलब्धि पर यश के माता-पिता ने जश्न को खास बनाने का फैसला किया और मैजिकपिन ऐप के जरिए 96 केक ऑर्डर कर डाले. इस अनोखे जश्न का वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया. वीडियो में एक डिलीवरी बॉय को अपने बैग से एक के बाद एक कर 96 केक बॉक्स निकालते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

    केक जोन भी रह गया हैरान

    इतना बड़ा ऑर्डर मिलने पर केकजोन शॉप के कर्मचारियों को भी यकीन नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब किसी एक ग्राहक ने इतने केक एक साथ ऑर्डर किए. इससे उनका स्टाफ भी उत्साहित हो गया और यह डिलीवरी उनके लिए भी एक अनुभव बन गया.

    सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

    इस वायरल वीडियो पर नेटिज़न्स के रिएक्शन भी कमाल के हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतना केक कौन खाएगा? अगर ये गरीबों में बांटा जाए तो बेहतर होगा.” दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “मुझे तो सिर्फ 33% मिले और 40 थप्पड़. कई यूजर्स ने यश के माता-पिता की खुले दिल से तारीफ की और कहा कि इस तरह बच्चे की मेहनत को सराहना प्रेरणादायक है.

    यह भी पढ़ें: सभी कर्मचारी लाएं दो-दो मुट्ठी चावल, उत्तराखंड के इस ऑफिस में जारी हुआ अजीबोगरीब आदेश; जानें क्यों?