देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. बीते अनुभवों को देखते हुए कई राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. खासतौर पर आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड के संभावित खतरे को भांपते हुए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और आम जनता से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.
संवेदनशील समूहों को घर पर रहने की सलाह
सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सख्त सलाह दी है. एडवाइजरी के अनुसार, इन संवेदनशील समूहों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क पहनने जैसे उपायों का पालन करना जरूरी है.
सार्वजनिक समारोहों पर रोक का सुझाव
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सभी सामाजिक और धार्मिक समारोहों जैसे पार्टियां, शादियां, प्रार्थना सभाएं आदि को टालने की सलाह दी है. साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 गाइडलाइनों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है.
लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, थकान, गले में खराश, सिरदर्द, स्वाद या गंध का चला जाना, नाक बहना या बंद होना, उल्टी और दस्त शामिल हैं. अगर कोई व्यक्ति इन लक्षणों को महसूस करता है, तो उसे तत्काल कोविड जांच करवानी चाहिए और स्वयं को दूसरों से अलग कर लेना चाहिए.
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज
कोविड की आशंका को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में मास्क, पीपीई किट और दवाओं का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है—19 मई, 2025 तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 257 बताई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.