Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दहेज की वजह से एक और दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है. जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव में शनिवार को शमा (28) नामक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में पति और अन्य परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि आरोपी फरार हैं.
दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या
पुलिस ने बताया कि शमा की हत्या शनिवार को उसके ससुरालवालों द्वारा की गई. पति अनस और अन्य परिवार के लोग लगातार शमा से 5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. शमा के भाई शाहवेज के अनुसार, उसे दहेज के रूप में 1 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन फिर भी शमा का उत्पीड़न जारी रहा. इस बर्बरता के कारण ही शनिवार को शमा की जान चली गई.
दो साल पहले हुई थी शादी
शमा की शादी दो साल पहले अनस से हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसके ससुरालवालों का उत्पीड़न बढ़ गया था. शमा के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी.
आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है. शमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जहर की शीशी के ढक्कन और चप्पल से खुला बेवफाई का राज