Tiktok: क्या भारत में एक बार फिर टिकटॉक की वापसी होने जा रही है? एक ऐसा सवाल जो इस हफ्ते अचानक फिर से चर्चा में आ गया है. वजह भी है, शुक्रवार को कुछ भारतीय यूजर्स ने देखा कि TikTok की आधिकारिक वेबसाइट भारत में एक्सेस हो पा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है कि क्या यह पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप, जिसे 5 साल पहले बैन कर दिया गया था, चुपचाप वापसी की तैयारी कर रहा है?
हालांकि, अब तक ना तो भारत सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और ना ही TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance की ओर से कोई पुष्टि की गई है. बावजूद इसके, कुछ घटनाएं ऐसी जरूर हैं जो संदेह को हवा देती हैं.
वेबसाइट पहुंची, ऐप अभी भी नदारद
यूजर्स ने दावा किया है कि वे TikTok की वेबसाइट को होमपेज तक एक्सेस कर पा रहे हैं. लेकिन अधिकतर लोग इससे आगे नहीं बढ़ सके, यानी लॉगिन या कोई कंटेंट ब्राउज़ करना संभव नहीं था. साथ ही, TikTok का ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में ये स्पष्ट है कि अगर TikTok वापसी की कोशिश कर भी रहा है, तो वह पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं हुई है.
बिना आधिकारिक नोटिस वेबसाइट कैसे हुई एक्सेसिबल?
सरकारी सूत्रों का कहना है कि TikTok की वेबसाइट को अनब्लॉक करने के लिए कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है. यानी तकनीकी रूप से यह अभी भी प्रतिबंधित ही मानी जा रही है. फिर भी कुछ यूजर्स द्वारा वेबसाइट तक पहुंच बना पाना, यह संकेत जरूर देता है कि पर्दे के पीछे कुछ हलचल हो रही है.
2019 में हुआ था TikTok पर बैन, तब से बंद है भारत में संचालन
TikTok को भारत सरकार ने 2020 में उस समय बैन किया था, जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव चरम पर था. इस बैन के पीछे तर्क दिया गया कि यह ऐप भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के लिए खतरा है. TikTok के अलावा दर्जनों अन्य चाइनीज़ ऐप्स भी उसी समय बैन किए गए थे.
अमेरिका में भी TikTok पर लगा है प्रतिबंध
केवल भारत ही नहीं, अमेरिका में भी TikTok को राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा मानते हुए प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि, अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोई अमेरिकी बायर इस ऐप के अमेरिकी ऑपरेशन्स को खरीदने के लिए तैयार है. इससे ये संकेत मिलता है कि यदि स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को सौंपा जाता है, तो TikTok को फिर से संचालन की अनुमति मिल सकती है.
क्या भारत में भी हो सकती है ‘बायआउट’ वापसी की चाबी?
भारत में TikTok की वापसी फिलहाल सिर्फ अटकलों का विषय है. लेकिन यह तय है कि TikTok जैसी बड़ी कंपनी भारत जैसे विशाल बाजार को यूं ही छोड़ना नहीं चाहेगी. अगर अमेरिका की तरह यहां भी कोई लोकल साझेदारी या बायआउट मॉडल सामने आता है, तो TikTok के लिए वापसी के दरवाज़े खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- टैरिफ वार के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला! अपने खास को भेज रहे भारत, जानें क्या है प्लान