चलती बाइक पर महिला ने युवक को जड़े इतने थप्पड़, वीडियो देख लोग बोले- भाई की घनघोर बेइज्जती हो रही है

    अक्सर हम सड़क पर चलते हुए कई ऐसी घटनाओं के गवाह बनते हैं, जो आम नहीं होतीं. कुछ पल के लिए सबकुछ ठहर जाता है और लोग या तो चौंक जाते हैं या फिर मोबाइल कैमरा निकालकर उस पल को कैद कर लेते हैं.

    Wife hitting his man on bike video went viral on social media user reacts
    Image Source: Social Media

    अक्सर हम सड़क पर चलते हुए कई ऐसी घटनाओं के गवाह बनते हैं, जो आम नहीं होतीं. कुछ पल के लिए सबकुछ ठहर जाता है और लोग या तो चौंक जाते हैं या फिर मोबाइल कैमरा निकालकर उस पल को कैद कर लेते हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ दंग रह गए बल्कि तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

    वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइक पर सवार कपल नजर आता है. युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी महिला अचानक उस पर हाथ उठा देती है. पहले वो दोनों गालों पर थप्पड़ मारती है, फिर कुछ सेकंड रुकती है और युवक के सीने या पेट पर घूंसे मारती है. ये सिलसिला रुक-रुककर चलता रहता है. वो कुछ पल शांत होती है, फिर दोबारा थप्पड़ जड़ देती है. इस अजीबोगरीब व्यवहार को पीछे से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    कहां से वायरल हुआ वीडियो?

    यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @askshivanisahu नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, पुरुष समाज यही सब देखकर सदमे में है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 26,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, और सैकड़ों लोग इस पर अपनी राय दे चुके हैं.

    लोगों ने क्या कहा?

    वीडियो देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी तीखी और दिलचस्प रहीं. एक यूजर ने लिखा, "सोचिए, अगर कोई पुरुष महिला के साथ ऐसा करता तो? दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, "भाई की घनघोर बेइज्जती हो रही है. तीसरे ने कहा, "अब समझ आ रहा है कि पुरुष समाज क्यों सदमे में है. किसी ने लिखा, "आजकल के रिश्तों में ये सब नया नॉर्मल बन गया है.

    सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा

    इस वीडियो ने एक बार फिर जेंडर इक्वैलिटी और रिश्तों में मर्यादा को लेकर बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, वहीं कई इसे पब्लिक में हो रहे पुरुषों के साथ हिंसा के उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं. अब यह वीडियो सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि गंभीर सामाजिक चर्चा का कारण बन चुका है.

    यह भी पढ़ें: F-35, राफेल मुंह ताकते रह जाएंगे, भारत बना लेगा 6th जेनरेशन फाइटर जेट; S-500 डिफेंस सिस्टम होंगे बेकार!