AI चैटबॉट Manus बना ChatGPT के लिए सिरदर्द? जानें क्या है इसमें नया और कैसे करेगा काम

    AI टेक्नोलॉजी में हर दिन एक नया नाम और नया चमत्कार जुड़ता जा रहा है. लेकिन इस बार चर्चा में है एक भारतीय मूल का AI स्टार्टअप Manus, जिसने हाल ही में अपने बेहद पावरफुल और क्रांतिकारी टूल Wide Research की घोषणा कर AI की दुनिया में हलचल मचा दी है.

    Wide Research AI Manus know how will it work
    Image Source: Freepik

    AI टेक्नोलॉजी में हर दिन एक नया नाम और नया चमत्कार जुड़ता जा रहा है. लेकिन इस बार चर्चा में है एक भारतीय मूल का AI स्टार्टअप Manus, जिसने हाल ही में अपने बेहद पावरफुल और क्रांतिकारी टूल Wide Research की घोषणा कर AI की दुनिया में हलचल मचा दी है. 31 जुलाई को लॉन्च किए गए इस टूल की खासियत यह है कि यह सैकड़ों AI एजेंट्स को एक साथ एक मिशन पर लगाकर भारी और जटिल रिसर्च टास्क को मिनटों में आसान बना देता है.

    Wide Research का मकसद क्या है?

    Manus का दावा है कि यह टूल खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है, जिन्हें बड़े पैमाने पर डेटा इकट्ठा करना, तुलना करना या विश्लेषण करना होता है. Fortune 500 कंपनियों का तुलनात्मक विश्लेषण हो या दुनियाभर के टॉप MBA प्रोग्राम्स की तुलना – Wide Research सब कुछ सेकेंडों में कर सकता है. ये टूल OpenAI के "Deep Research" और Google के "Deep Think" जैसे टूल्स को सीधी टक्कर देता है.

    क्या है इस टूल की सबसे खास बात?

    Wide Research की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाले AI एजेंट्स जनरलिस्ट हैं – यानी ये किसी भी विषय या डोमेन में काम करने में सक्षम हैं. ये एजेंट्स केवल टेक्स्ट आधारित नहीं, बल्कि विज़ुअल टास्क जैसे पोस्टर डिज़ाइन, प्रोडक्ट तुलना, और वेब पर गहन खोज करने में भी माहिर हैं. आपकी ज़रूरत क्या है, यह बताइए – और Wide Research तुरंत उसी दिशा में काम शुरू कर देता है.

    कैसे काम करता है ये सिस्टम?

    Wide Research को तैयार किया गया है Manus की हाई-परफॉर्मेंस वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी पर. इसमें विशेष एजेंट-टू-एजेंट कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल और समानांतर प्रोसेसिंग इंजन का इस्तेमाल होता है, जिससे यह कई टास्क एक साथ बड़ी गति से निपटा सकता है. ये सामान्य कोडिंग असिस्टेंट्स की तुलना में कहीं अधिक स्मार्ट और लचीले हैं.

    डेमो में दिखाया कमाल

    Manus के को-फाउंडर Peak Ji ने एक लाइव डेमो में बताया कि कैसे Wide Research की मदद से उन्होंने सिर्फ मिनटों में 100 स्नीकर्स की तुलना, या 50 डिजाइन तैयार कर डाले. हालांकि अभी यह टूल एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है, लेकिन इसकी शुरुआती क्षमताएं काफी प्रभावशाली हैं.

    किसे मिलेगा इसका फायदा?

    Wide Research फिलहाल Pro यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में इसे Plus और Basic यूज़र्स के लिए भी रोल आउट किया जाए.
    इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस AI पावर का लाभ ले सकें.

    Manus की अब तक की यात्रा

    मार्च 2025 में लॉन्च हुई Manus ने जनरल-परपज़ AI एजेंट के जरिए पहचान बनाई थी, जो यूज़र्स के लिए खुद ही वेब पर ट्रैवल प्लानिंग और अन्य कॉम्प्लेक्स टास्क करता था. इसके बाद कंपनी ने AI वीडियो जनरेटर भी लॉन्च किया जो Claude जैसे मॉडलों पर आधारित था. अब Wide Research के साथ Manus ने ये साबित कर दिया है कि वह AI की रेस में सिर्फ शामिल नहीं, बल्कि आगे निकलने के इरादे से आया है.

    ये भी पढ़ें: Deepfake पर चलेगा कानून का डंडा, सरकार बनाने जा रही सख्त नियम, क्या होगा असर?