सीरीज हाथ से गई, मगर इतिहास रच गए शाई होप; किया ऐसा कारनामा जिसे रोहित-कोहली भी न कर सके

    Shai Hope Records: वेस्टइंडीज भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 5 विकेट से हारकर सीरीज गंवा बैठी हो, लेकिन यह मुकाबला उनके कप्तान शाई होप के लिए हमेशा यादगार रहेगा. कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, मगर इस हार के बीच होप ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

    wi vs nz Shai Hope created history Did such a feat which even Rohit-Kohli could not do
    Image Source: Social Media

    Shai Hope Records: वेस्टइंडीज भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 5 विकेट से हारकर सीरीज गंवा बैठी हो, लेकिन यह मुकाबला उनके कप्तान शाई होप के लिए हमेशा यादगार रहेगा. कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, मगर इस हार के बीच होप ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़, यहाँ तक कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आज तक हासिल नहीं कर सके. क्वीनस्टाउन की पिच पर खेली गई उनकी शतकवीर पारी सिर्फ रन नहीं थी, बल्कि इतिहास रचने वाला क्षण था.

    शाई होप अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी 11 फुल मेंबर टीमों के खिलाफ शतक ठोकने का करिश्मा कर दिखाया है. यह उपलब्धि इतनी खास इसलिए है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज कोहली, रोहित, बाबर, रूट, स्मिथ, विलियमसन भी इसे हासिल नहीं कर पाए. होप ने भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, इन सभी के खिलाफ शतक बनाए हैं.

    होप के इंटरनेशनल शतक (फुल मेंबर देशों के खिलाफ)

    • भारत - 4 (41 पारियाँ)
    • इंग्लैंड- 4 (57 पारियाँ)
    • बांग्लादेश- 3 (31 पारियाँ)
    • पाकिस्तान- 2 (23 पारियाँ)
    • श्रीलंका- 2 (29 पारियाँ)
    • जिम्बाब्वे- 1 (7 पारियाँ)
    • साउथ अफ्रीका- 1 (10 पारियाँ)
    • अफगानिस्तान- 1 (12 पारियाँ)
    • आयरलैंड- 1 (13 पारियाँ)
    • न्यूजीलैंड- 1 (19 पारियाँ)
    • ऑस्ट्रेलिया- 1 (24 पारियाँ)

    गेल और लारा भी पीछे

    सिर्फ इतना ही नहीं, अपने करियर का 19वां वनडे शतक लगाते ही शाई होप ने 142 पारियों में 6000 ODI रन पूरे कर लिए और इसी के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज़ों को भी पीछे छोड़ दिया. वे अब वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

    उनसे तेज यह मुकाम सिर्फ विवियन रिचर्ड्स (141 पारियाँ) ने हासिल किया था. होप ने ब्रायन लारा (155 पारियाँ) और क्रिस गेल (166 पारियाँ) जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे तेज 6000 रन

    • विव रिचर्ड्स- 141 पारियां
    • शाई होप- 142 पारियां
    • ब्रायन लारा- 155 पारियां
    • डेसमंड हेन्स- 162 पारियां
    • क्रिस गेल- 166 पारियां

    यह भी पढ़ें- भारत-जर्मनी डिफेंस साझेदारी को मिली नई उड़ान, रक्षा और उद्योग सहयोग मजबूत करने पर दिया जोर