टी 20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस लिस्ट में हुई एंट्री, टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी

    WI vs Aus T 20 Series: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की ज़मीन पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रच दिया है.

    WI vs Aus t20 series west indies clean sweep by australia equals indian record
    Image Source: ANI/ File

    WI vs Aus T 20 Series: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की ज़मीन पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रच दिया है. ब्रिजटाउन में खेले गए आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 171 रनों का लक्ष्य महज 17 ओवर में हासिल कर लिया, और इस जीत के साथ उन्होंने भारत के 2020 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

    ऑस्ट्रेलिया की यह जीत सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में उनके बढ़ते प्रभुत्व की मजबूत गवाही है. यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में सभी मैच जीतकर 5-0 की ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.

    ऑस्ट्रेलिया की 5-0 सीरीज़ जीत 

    टी20 के इतिहास में किसी पांच या अधिक मैचों की सीरीज़ में सभी मुकाबले जीतने की घटना अब तक सिर्फ छह बार देखने को मिली है. इससे पहले भारत ने 2020 में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया अब यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी टीम बन गई है.

    इस एलीट लिस्ट में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ शामिल हैं –

    मलेशिया

    केमैन आइलैंड्स

    तंजानिया

    स्पेन (हालांकि उनकी एक 6 मैचों की सीरीज़ अधूरी रही थी)

    पांचवें टी20 में भी वेस्टइंडीज पस्त 

    पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और पहले ही पावरप्ले में विंडीज की कमर तोड़ दी. हालांकि शिमरोन हेटमायर (52 रन, 31 गेंद) और शर्फेन रदरफोर्ड (35 रन, 17 गेंद) ने कुछ देर के लिए उम्मीदें जगाईं, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 170 रन पर ढेर हो गई. गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 6 बॉलर्स ने विकेट लिए, लेकिन सबसे प्रभावी रहे बेन ड्वार्शुइस, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.

    डेविड-ओवेन की तूफानी बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया ने मारा चौका

    लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाई, 25 रन पर तीन विकेट गिर गए. लेकिन टिम डेविड (30 रन, 12 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) और मिशेल ओवेन (37 रन, 17 गेंद) ने तूफानी अंदाज़ में वापसी कराई. दोनों की साझेदारी ने खेल की दिशा पलट दी और 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.

    ये भी पढ़ें- जंग अभी खत्म नहीं हुई! कंबोडिया-थाईलैंड के बीच सीजफायर के बाद ताइवान में तनाव; चीन ने भेजे 17 फाइटर जेट और 7 जहाज