जीत के बीच गरमाया माहौल, मैच के दौरान विराट कोहली ने कप्तान पाटीदार को सुनाई खरी-खरी, वीडियो वायरल

    आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक और शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत के साथ ही एक दिलचस्प और वायरल मोमेंट भी सामने आया. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का गुस्सैल अवतार एक बार फिर देखने को मिला.

    why virat kohli shouts at rcb captain see video
    Image Source: ANI

    आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक और शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत के साथ ही एक दिलचस्प और वायरल मोमेंट भी सामने आया. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का गुस्सैल अवतार एक बार फिर देखने को मिला, जब उन्होंने अपने ही कप्तान रजत पाटीदार को पिच पर जमकर फटकार लगा दी.

    बेंगलुरु ने दर्ज की दमदार वापसी

    मुल्लांपुर में रविवार को खेले गए मुकाबले में RCB ने पंजाब को उसके घर में 7 विकेट से हराकर इस सीज़न में अपने बाहर के मैदानों पर बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा. विराट कोहली की शानदार फिफ्टी (अर्धशतक) ने टीम को जीत की तरफ मज़बूती से बढ़ाया, लेकिन जैसे ही मैच अपने अंतिम दौर में पहुंचा, कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का ध्यान खींच लिया.

    16वें ओवर में पैदा हुई रनिंग की गलतफहमी

    बेंगलुरु की पारी के 16वें ओवर में, अर्शदीप सिंह की चौथी गेंद पर कोहली ने एक शानदार पुल शॉट खेला और तेजी से दौड़कर एक रन पूरा किया. फील्डर के द्वारा गेंद को सही तरीके से कलेक्ट न कर पाने के कारण, कोहली ने दूसरा रन लेने का इशारा किया और दौड़ पड़े. लेकिन जब वो आधी पिच पार कर चुके थे, उन्होंने देखा कि दूसरे छोर पर मौजूद रजत पाटीदार अपनी जगह से हिले तक नहीं. हालात थोड़े तनावपूर्ण हो गए, लेकिन पाटीदार ने आखिरकार रन पूरा किया और रन आउट भी नहीं हुए.

    विराट कोहली का फटकारता हुआ अंदाज़

    हालांकि रन मिल गए, मगर विराट कोहली को गुस्सा आ गया. उन्होंने पिच पर ही कप्तान पाटीदार की ओर मुड़कर तेज़ लहजे में कहा – "मेरा कॉल था ये!" यह इशारा था कि पाटीदार को रन के लिए तैयार रहना चाहिए था. पाटीदार कुछ सफाई देने की कोशिश करते दिखे, मगर कोहली उस पल में सुनने के मूड में नहीं थे. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    गर्मी में भी जीत की ठंडक

    हालांकि उस पल का तनाव मैदान पर महसूस किया गया, लेकिन इसका असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा. कोहली और पाटीदार ने मिलकर टीम को जीत दिलाई और RCB ने इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की.