Volodymyr Zelenskyy Dress: युद्ध के समय में नेताओं की भूमिका केवल निर्णय लेने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उनका हर कदम यहां तक कि पहनावा भी एक संदेश बन जाता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इसका जीवंत उदाहरण हैं. जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, उन्होंने अपने पहनावे को भी एक तरह की राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया है. मिलिट्री ग्रीन टी-शर्ट और ट्राउजर जैसे साधारण कपड़े अब उनकी पहचान बन चुके हैं. यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक प्रतीक है एक संघर्षशील राष्ट्र के साथ खड़े होने का. आइए समझते हैं कि इस लुक के पीछे क्या सोच है और यह किस तरह उनका वैश्विक संदेश बन गया है.
युद्ध के साथ बदला अंदाज
राष्ट्रपति बनने से पहले और शुरुआती कार्यकाल में जेलेंस्की आम नेताओं की तरह ही फॉर्मल सूट में नजर आते थे. लेकिन फरवरी 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण हमला किया, तभी से जेलेंस्की ने अपने पहनावे में बदलाव किया. अब वो हर सार्वजनिक उपस्थिति में ऑलिव ग्रीन या मिलिट्री स्टाइल कपड़े ही पहनते हैं. यह बदलाव महज फैशन नहीं, बल्कि युद्ध के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
एकजुटता और सादगी का संदेश
जब एक नेता खुद को अपने सैनिकों और आम नागरिकों जैसा दिखाता है, तो यह एक मजबूत सामाजिक संदेश होता है. जेलेंस्की अपने इस अंदाज से यह बताने की कोशिश करते हैं कि वे किसी अलग विशेषाधिकार वाली स्थिति में नहीं हैं. उनकी सादगी लोगों के दिलों को छूती है और एकजुटता की भावना को मजबूती देती है.
सैनिकों के साथ खड़े होने की रणनीति
मिलिट्री स्टाइल कपड़े युद्ध के मैदान में लड़ रहे सैनिकों की पहचान हैं. जब जेलेंस्की इन्हीं कपड़ों में सामने आते हैं, तो वे एक तरह से अपने सैनिकों के साथ खड़े होने का दृढ़ प्रतीक पेश करते हैं. यह देश की सेनाओं का मनोबल बढ़ाने में मदद करता है, साथ ही उनके साहस और बलिदान को सम्मान भी देता है.
वैश्विक मंचों पर एक विशेष छवि
संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संसद या अमेरिकी कांग्रेस इन जैसे बड़े मंचों पर भी जेलेंस्की अपने ट्रेडमार्क मिलिट्री लुक में नजर आते हैं. यह वैश्विक नेताओं के लिए एक नॉन-वर्बल मैसेज होता है कि यूक्रेन अब भी युद्ध में है और उसे सहयोग की जरूरत है. इससे वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपने देश की ओर बनाए रखने में कामयाब रहते हैं.
कपड़ों में नहीं, सोच में नेतृत्व
जहां कई नेता औपचारिकता और प्रभावशाली लुक के जरिए नेतृत्व का प्रभाव डालते हैं, वहीं जेलेंस्की ने यह सिद्ध किया है कि नेतृत्व कपड़ों से नहीं, बल्कि विचारों और समर्पण से परिभाषित होता है. उनका पहनावा साधारण है, लेकिन उसका संदेश असाधारण रूप से शक्तिशाली.
यह सिर्फ स्टाइल नहीं, रणनीति है
जेलेंस्की का यह मिलिट्री पहनावा दरअसल एक राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक रणनीति है. यह न सिर्फ देशवासियों को साहस देता है, बल्कि वैश्विक मंचों पर यूक्रेन की स्थिति को मजबूती से रखता है. सादगी में छिपी यह ताकत उन्हें आज के दौर के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल करती है.
ये भी पढ़ें: ईरान पर होने वाला है बड़ा हमला, अमेरिका-इजरायल कर रहे सैन्य कार्रवाई की तैयारी? इन 3 संकेतों से समझिए सबकुछ