PM मोदी ने क्यों नहीं किया सीजफायर का ऐलान? एकनाथ शिंदे की इस बात से आ जाएगा समझ; कहा-PAK कुत्ते की दुम...

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सीजफायर सहमति के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर गहराता नज़र आ रहा है.

    Why pm modi did not announce about ceasefire with pakistan eknath shinde reacts
    Image Source: ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सीजफायर सहमति के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर गहराता नज़र आ रहा है. इस घटनाक्रम पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का तीखा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि “भारत ने हमेशा शांति की पहल की है, लेकिन अब अगर पाकिस्तान सुधरता नहीं है, तो उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा.”

    भारत निभाता है वादा, पाकिस्तान करता है धोखा

    एएनआई से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान के DGMO की ओर से की गई थी और भारत ने उसे स्वीकार करते हुए सम्मान के साथ पालन भी किया. लेकिन अफसोस, पाकिस्तान ने एक बार फिर बेईमानी दिखाई और कुछ ही समय में युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत कभी पीछे नहीं हटता, लेकिन पाकिस्तान की आदत में धोखा देना शामिल है. “मोदी सरकार ने दिया था सुधार का मौका, लेकिन पाकिस्तान ने गवां दिया”

    उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता 

    डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शांति की पेशकश को एक बड़ी कूटनीतिक पहल बताया और कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को एक सम्मानजनक रास्ता अपनाने का मौका दिया था. लेकिन उन्होंने अंधेरे में हमला कर यह साबित कर दिया कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. भारतीय सेना ने भी उसी रात उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.”

    पाकिस्तान की फितरत में है विश्वासघात

    एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जानबूझकर सीजफायर पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें पाकिस्तान की नीयत का अंदाज़ा था. अमेरिका ने सीजफायर पर खुशी जताई, पाकिस्तान ने भी बयान दिए, लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई पोस्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आएगा.

    अगर ज़रूरत पड़ी तो करारा जवाब देंगे

    अपने तीखे शब्दों में शिंदे ने चेतावनी दी भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जब ज़रूरत हो तो अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. पाकिस्तान अगर बार-बार छल करता है तो भारत उसे हर मोर्चे पर जवाब देना जानता है.
     

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप जाओ तो कैश ले जाना! कल से नहीं लेंगे UPI पेमेंट; जानें क्या है कारण?