Fathers day: हर साल क्यों बदलती है फादर्स डे की तारीख, क्या कारण जानते हैं आप?

    Fathers Day 2025: पिता हमारे जीवन के वो मजबूत आधार होते हैं, जो बिना कुछ कहे हमारे लिए सब कुछ कर गुजरते हैं. उनके प्यार और त्याग को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है.

    Why Father Day is always celebrated on different dates
    Image Source: Freepik

    Fathers Day 2025: पिता हमारे जीवन के वो मजबूत आधार होते हैं, जो बिना कुछ कहे हमारे लिए सब कुछ कर गुजरते हैं. उनके प्यार और त्याग को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. यह दिन पिता और बच्चों के रिश्ते को और गहरा करने का एक बेहतरीन मौका होता है. इस साल फादर्स डे 15 जून को मनाया जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई? और हर साल इसकी तारीख क्यों बदलती रहती है? आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी.

    फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई?

    फादर्स डे की शुरुआत का श्रेय अमेरिका की सोनोरा स्मार्ट डॉड को जाता है. सोनोरा जब छोटी थीं, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. उनके पिता ने ही उन्हें और उनके भाई को अकेले पाला, मां और पिता दोनों की भूमिका निभाई. एक दिन सोनोरा चर्च में मदर्स डे पर हो रहे उपदेश को सुन रही थीं. तभी उनके मन में यह ख्याल आया कि जिस तरह मां के लिए एक खास दिन होता है, वैसे ही पिता के लिए भी एक दिन होना चाहिए. सोनोरा ने अपने पिता के सम्मान में एक खास दिन मनाने की पहल की.

    उन्होंने जून महीने में फादर्स डे मनाने की इच्छा जताई क्योंकि उनके पिता का जन्म जून में हुआ था. शुरू में उनकी याचिका को नकार दिया गया, लेकिन सोनोरा ने हार नहीं मानी. उन्होंने कैंपेन चलाया और आखिरकार 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया.

    फादर्स डे हर साल अलग तारीख को क्यों आता है?

    अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने 1966 में आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाएगा. इसी वजह से फादर्स डे की तारीख हर साल बदलती रहती है, लेकिन दिन हमेशा रविवार ही रहता है. वहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यह दिन अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. जैसे स्पेन और पुर्तगाल में इसे अगस्त में सेलिब्रेट किया जाता है, जबकि थाईलैंड में दिसंबर में फादर्स डे मनाने की परंपरा है.

    क्यों मनाना चाहिए फादर्स डे?

    फादर्स डे सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह अपने पिता के योगदान, उनकी मेहनत और उनके बिना शर्त प्यार को सराहने का एक मौका है. इस दिन आप अपने पिता को एक छोटा-सा तोहफा देकर, उनके साथ समय बिताकर या एक दिल से लिखे संदेश के जरिए उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में पानी की टंकी को गर्म होने से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान और कारगर टिप्स