Vengsarkar On Bumrah: भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की अहमियत किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में जब वह सिर्फ आंशिक रूप से मैदान में दिखे, तो कई दिग्गजों ने सवाल उठाए. अब भारत के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है.
वेंगसरकर का मानना है कि बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज़ को इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे, और इसके लिए वर्कलोड मैनेजमेंट का बहाना नहीं बनाया जा सकता था. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बुमराह की देशभक्ति और समर्पण पर कोई शक नहीं किया जा सकता, खासकर जब वह पीठ की सर्जरी से वापसी कर रहे हैं.
"कहीं ज्यादा अहम है"
वेंगसरकर ने आईपीएल बनाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा एक अहम बिंदु उठाया. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बुमराह के आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मालिक मुकेश अंबानी से बात करनी चाहिए थी, ताकि बुमराह को आईपीएल से दूर रखा जा सके या कम से कम कुछ मैचों में ही खिलाया जाए. वेंगसरकर ने कहा, "अगर मैं चीफ सेलेक्टर होता, तो मुकेश अंबानी और बुमराह दोनों को समझाता कि इस बार इंग्लैंड सीरीज़ ज्यादा अहम है."
उनका तर्क है कि आईपीएल में प्रदर्शन भले ही चमकदार हो, लेकिन ऐसे ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबलों की गूंज सालों तक सुनाई देती है. उन्होंने उदाहरण भी दिए कि मोहम्मद सिराज के 23 विकेट, शुभमन गिल के 754 रन, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की बैटिंग, और वॉशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
"अगर बुमराह खेलते, तो भारत सीरीज़ जीत सकता था"
वेंगसरकर को लगता है कि इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेली गई ये सीरीज़, भारत के लिए बड़ी संभावनाओं से भरी हुई थी. अगर बुमराह पूरे पांच टेस्ट खेलते, तो परिणाम भारत के पक्ष में जा सकता था. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इस तरह की टेस्ट सीरीज़ हर साल नहीं होती, अगली बार भारत को ऐसी पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज़ जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी.
बुमराह की आलोचना गलत, लेकिन आराम ज़रूरी
उन्होंने बुमराह के आलोचकों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "बुमराह की सर्जरी हो चुकी है, उनकी पीठ बेहद संवेदनशील है. लेकिन उन्होंने हमेशा भारत के लिए अपना 100% दिया है, इसलिए उनकी नीयत पर सवाल उठाना नाइंसाफी होगी." साथ ही वेंगसरकर ने उम्मीद जताई कि बुमराह अब पूरी तरह आराम कर, फिर से फिट होकर मैदान में लौटेंगे.
क्या बुमराह एशिया कप से भी बाहर होंगे?
इसी बीच रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया एशिया कप 2025 में भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. अगर वह टूर्नामेंट से बाहर रहते हैं, तो यह भारतीय टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए एक और झटका होगा.
यह भी पढ़ें- 'शावा-शावा'... नए सीजन में नए अंदाज में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, इस तरह होगी KBC 17 की शुरुआत