Lalu Yadav ने पोते का क्यों रखा ये खास नाम, Iraj का क्या होता है मतलब भी बताया

    Why did Lalu Yadav give Iraj name to his grandson

    पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ लालू यादव रखा है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पुत्रवधू राजश्री यादव के बेटे का नाम ‘इराज’ का हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेहद विशेष अर्थ है.