कौन बनेगा मुख्यमंत्री? दिल्लीवासियों को इस तारीख को मिल सकता है नया सीएम, फिक्स हो गई डेट!

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें परवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.

    Who will become Delhi Chief Minister Delhiites may get a new CM on this date
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    नई दिल्लीः कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? इसका जवाब 16 फरवरी को मिल सकता है. जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 16 तारीख को अपनी विधायक दल की बैठक आयोजित करने जा रही है, जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जा सकता है.

    इन नामों पर चर्चा तेज

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें परवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा यह भी चर्चा हो रही है कि भाजपा महिला मुख्यमंत्री की नियुक्ति कर सकती है, अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलेगी.

    आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भी इस मुद्दे पर बैठक की थी. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर चर्चा की थी.

    एमपी-राजस्थान फॉर्मूला पर नजर

    बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो पार्टी ने ऐतिहासिक रूप से उन नेताओं को चुना है जो कम प्रसिद्ध होते हैं, जैसे मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा, और ओडिशा में मोहन चरण माझी. ये निर्णय राजनीतिक विश्लेषकों को चौंकाने वाले रहे हैं. यह रुझान दिल्ली में भी जारी रह सकता है.

    दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री का अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायक उन जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हैं जो उन्हें दी जाएंगी.

    आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जिससे वह 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में भारी नुकसान हुआ, उसने केवल 22 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

    ये भी पढ़ेंः मिडिल ईस्ट में फिर भड़केगी आग! गाजा पर ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अरब देशों का हल्ला-बोल, इजरायल क्या करेगा?