कौन थी वेलेरिया मार्केज? जिसके लाइव मर्डर से दहल गया मैक्सिको; घर में घुसकर किया Shoot

    valeria marquez shot dead: सोशल मीडिया की चमक-धमक के पीछे कई बार ऐसी सच्चाई छुपी होती है, जो रूह तक झकझोर देती है. मैक्सिको से एक ऐसी ही भयावह खबर सामने आई है, जहां 23 साल की मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

    Who was valeria marquez live shot dead
    Image Source: Social Media

    valeria marquez shot dead: सोशल मीडिया की चमक-धमक के पीछे कई बार ऐसी सच्चाई छुपी होती है, जो रूह तक झकझोर देती है. मैक्सिको से एक ऐसी ही भयावह खबर सामने आई है, जहां 23 साल की मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

    यह घटना उस समय हुई जब वेलेरिया अपने ब्यूटी सैलून में बैठकर TikTok पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं. वीडियो में वे मुस्कुराते हुए दिख रही हैं, लेकिन चंद सेकंड में सबकुछ बदल जाता है. एक बाइक सवार हमलावर आता है और उन्हें गोली मार देता है.

    लाइव वीडियो बना मौत का गवाह

    वेलेरिया की यह लाइव स्ट्रीमिंग अब एक डरावना दस्तावेज बन चुकी है. कैमरे में कैद आखिरी पलों में वह पहले खिड़की की ओर देखती हैं, फिर बैकग्राउंड में एक आवाज आती है. "हाय वेले…". वे जवाब देती हैं—"हां" और लाइवस्ट्रीम म्यूट हो जाती है. कुछ ही पलों में सिर और छाती में गोली लगने से उनकी मौत हो जाती है.

    कौन थीं वेलेरिया मार्केज?

    वेलेरिया मार्केज सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं थीं, बल्कि उनका 'ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज' नाम से अपना ब्यूटी सैलून भी था, जो जापोपान के सांता मारिया शॉपिंग प्लाज़ा में स्थित है. इंस्टाग्राम पर उनके 3.4 लाख और TikTok पर 1.1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वे खास तौर पर मेकअप और स्किनकेयर से जुड़े वीडियो बनाती थीं.

    हत्या या फेमिसाइड?

    पुलिस ने शुरुआती जांच में इस मर्डर को फेमिसाइड (स्त्री-हत्या) की श्रेणी में लिया है. मैक्सिको में यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी है, जहां महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा का शिकार बनाया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर चार महिला हत्याओं में से एक को फेमिसाइड माना जाता है.

    रहस्य से घिरी आखिरी बातचीत

    वेलेरिया की मौत से कुछ देर पहले की उनकी बातचीत ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लाइव के दौरान उन्होंने कहा था कि कोई शख्स उनके लिए महंगा गिफ्ट छोड़कर गया है, जब वह सैलून में मौजूद नहीं थीं. वेलेरिया ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वह व्यक्ति दोबारा लौटेगा. ये शब्द अब उनकी मौत की चेतावनी जैसे लगते हैं.

    जांच जारी, हमलावर फरार

    घटना के बाद पुलिस ने सैलून को सील कर दिया है और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. इस हत्याकांड ने पूरे मैक्सिको और सोशल मीडिया समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

    यह भी पढ़ें: 15 ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के आसमान को कर दिया था 'लाल', इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे शहबाज-मुनीर?