कौन है SRH का वो खिलाड़ी जिसकी बैटिंग परफॉर्मेंस देखकर चौक गए अभिषेक शर्मा

    नई दिल्ली: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कहानी अब तक बेहद संघर्षपूर्ण रही है. टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. टीम में ट्रेविस हेड, हेनरी क्लासेन और अभिषेक शर्मा जैसे पावर-हिटर्स हैं,

    कौन है SRH का वो खिलाड़ी जिसकी बैटिंग परफॉर्मेंस देखकर चौक गए अभिषेक शर्मा
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कहानी अब तक बेहद संघर्षपूर्ण रही है. टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. टीम में ट्रेविस हेड, हेनरी क्लासेन और अभिषेक शर्मा जैसे पावर-हिटर्स हैं, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.

    इस बार गेंदबाज ने बल्ले से मचाया धमाल

    हालांकि इन सबके बीच एक ऐसा नाम उभरा है, जिसने बल्ले से ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. ये नाम है SRH के लेग स्पिनर जीशान अंसारी का, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    अभिषेक शर्मा का चैलेंज, जीशान का जवाब

    SRH ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अभिषेक शर्मा जीशान अंसारी को मजाक में चैलेंज देते हैं. "अगर मेरी गेंद पर एक छक्का मार दिया, तो बैट तुम्हारा." जीशान ने न सिर्फ एक, बल्कि लगातार कई गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. पूरी टीम तालियों से गूंज उठी और अभिषेक खुद भी हैरान होकर बोले,


    गेंदबाज भी, फिनिशर भी

    जीशान अंसारी इस सीजन में गेंद से भी कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने अब तक 5 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके, जिसमें फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर मैकगर्क और केएल राहुल जैसे दिग्गज शामिल थे. उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट निकाले.

    कौन हैं जीशान अंसारी?

    मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले जीशान को SRH ने IPL 2025 की नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था. वह भारत की अंडर-19 टीम (2016 वर्ल्ड कप) का हिस्सा रह चुके हैं. घरेलू स्तर पर वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और रणजी ट्रॉफी में डेब्यू 2017 में किया था. यूपी टी-20 लीग में उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट झटके थे और अपनी 7.09 की किफायती इकोनॉमी से सभी का ध्यान खींचा.

    क्या SRH को मिला फिनिशिंग टच?

    SRH के लिए ये सीजन भले ही कठिन रहा हो, लेकिन जीशान अंसारी जैसे खिलाड़ी आने वाले मैचों में बैट और बॉल दोनों से गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता शायद वही एक्स-फैक्टर हो, जिसकी टीम को ज़रूरत है