नई दिल्ली: जब 14 साल की उम्र में अधिकतर बच्चे स्कूल और खेलों में सामान्य जीवन जी रहे होते हैं, बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल की रात आईपीएल में नया इतिहास रच दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई इस विस्फोटक पारी में वैभव ने केवल 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया और युवा प्रतिभा के नए मापदंड तय कर दिए.
यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा
वैभव ने अपनी सेंचुरी से यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूसुफ ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था.
हालांकि, ओवरऑल लिस्ट में वैभव अभी भी क्रिस गेल से पीछे हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक ठोका था. फिर भी, भारतीय खिलाड़ियों में वैभव अब सबसे तेज शतकवीर बन चुके हैं.
17 गेंदों में अर्धशतक से 35 गेंदों में शतक
अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दिनों में ही वैभव ने जबरदस्त प्रभाव डाला. उन्होंने अपने पहले 50 रन महज 17 गेंदों में पूरे किए और इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए 35 गेंदों में शतक पूरा किया.
राजस्थान रॉयल्स ने इस उभरते सितारे को 1.10 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इस खरीद के साथ वह सबसे युवा आईपीएल कॉन्ट्रैक्टधारी खिलाड़ी भी बने.
5 रिकॉर्ड्स जो वैभव सूर्यवंशी ने बनाए
वैभव की ऐतिहासिक पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने:
सबसे तेज भारतीय शतकवीर: आईपीएल में 35 गेंदों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय.
टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर: 14 साल 32 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की.
आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक: केवल क्रिस गेल से पीछे.
एक पारी में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्के: 11 छक्कों के साथ रिकॉर्ड की बराबरी.
सबसे ऊंचा बाउंड्री रेट: शतक में 93% रन बाउंड्री से आए, जो एक नया आईपीएल रिकॉर्ड है.
मैदान पर परिपक्वता का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और राशिद खान जैसे अनुभवी गेंदबाजों के सामने वैभव ने जिस संयम और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाए रखा, वह उनकी परिपक्वता को दर्शाता है. इतने कम उम्र में इस स्तर की बल्लेबाज़ी कर पाना क्रिकेट में दुर्लभ है और उनके भविष्य को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- भारत ने 5 दिन में 2 बार की मिसाइल टेस्टिंग, पाकिस्तान ने आतंकियों को LoC से बंकरों में शिफ्ट किया