पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार करण औजला इन दिनों अपने गानों से ज्यादा एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. कनाडा की एक रैपर, सिंगर और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिनके बाद फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक में हलचल मच गई है. आरोप लगाने वाली कलाकार का कहना है कि करण औजला के साथ उनका निजी रिश्ता था, लेकिन सिंगर ने यह बात उनसे छिपाए रखी कि वह पहले से शादीशुदा हैं. इस पूरे विवाद के बीच करण औजला की पत्नी पलक औजला का नाम भी तेजी से चर्चा में आ गया है.
यह कनाडाई आर्टिस्ट इंस्टाग्राम पर @msgorimusic नाम से एक्टिव हैं और ट्विन रैप डुओ Nyx और Nym का हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया है कि ‘तौबा तौबा’, ‘सॉफ्टली’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘व्हाइट ब्राउन ब्लैक’ और ‘बचके बचके’ जैसे हिट गानों से पहचान बनाने वाले करण औजला के साथ उनका कथित अफेयर था. उनका कहना है कि इस रिश्ते के दौरान उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई कि करण पहले से ही शादीशुदा हैं.
सामने आते ही दबाने की कोशिश का आरोप
अपने बयान में कनाडाई कलाकार ने आरोप लगाया कि जैसे ही उनका रिश्ता सार्वजनिक होने लगा, उन्हें चुप कराने और बदनाम करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि करण औजला की टीम ने उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाने की रणनीति अपनाई. आर्टिस्ट के मुताबिक, भारत के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संपर्क कर उनके खिलाफ फर्जी आपराधिक आरोप फैलाए गए, ताकि उनकी साख को नुकसान पहुंचाया जा सके और सच्चाई सामने न आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में आर्टिस्ट ने दावा किया कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रही हैं और निजी रिश्ते के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप पश्चिमी देशों में वायरल किए गए, जबकि भारत में इस मुद्दे को दबाने की कोशिश हुई. उनके अनुसार, कनाडा और अमेरिका में पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अमेरिकी मीडिया में सामने आने की तैयारी
कनाडाई आर्टिस्ट ने यह भी दावा किया है कि एक बड़ा अमेरिकी मीडिया हाउस उनका इंटरव्यू लेने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात करने का फैसला किया है. उनके अनुसार, बयान सामने आने के बाद भारत की कई जानी-मानी हस्तियों ने निजी तौर पर उनसे संपर्क किया और उनके साहस की सराहना की.
पत्नी पलक औजला पर भी नजरें
इस विवाद के बीच करण औजला की पत्नी पलक औजला (पहले पलक आहूजा) भी चर्चा का केंद्र बन गई हैं. करण और पलक बचपन के दोस्त रहे हैं और करीब दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने साल 2023 में मैक्सिको में एक निजी समारोह में शादी की. पलक पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और कनाडा में रहती हैं. वह दुबई स्थित Maison Palké Luxury Ladies Salon की CEO हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर की थी.
सोशल मीडिया पर दिखा मजबूत रिश्ता
हाल ही में पलक औजला ने सोशल मीडिया पर करण औजला के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर फैंस के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. विवादों के बीच भी दोनों की मजबूत बॉन्डिंग देखकर कई लोग खुश नजर आए. हालांकि, अब तक करण औजला या उनकी टीम की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और सभी की नजरें सिंगर की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: नुपूर की रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान 'स्वैग' से हुए स्वागत, महफिल में लगा दिए चार चांद; देखें VIDEO