नुपूर की रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान 'स्वैग' से हुए स्वागत, महफिल में लगा दिए चार चांद; देखें VIDEO

    बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन और उभरती एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने हाल ही में अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है. नूपुर ने अपने लंबे समय से साथी और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी रचाई.

    Nupur Stebin Reception salman khan attended gave pose with bride and groom video viral
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन और उभरती एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने हाल ही में अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है. नूपुर ने अपने लंबे समय से साथी और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी रचाई. झीलों की नगरी में पहले क्रिश्चियन रीति से विवाह करने के बाद कपल ने हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए. शादी के बाद मुंबई में आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने शिरकत की.


    नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन की सबसे बड़ी खासियत रही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी. जैसे ही सलमान खान समारोह में पहुंचे, माहौल पूरी तरह बदल गया. सूट-बूट में नजर आ रहे सलमान की शाही और स्वैग से भरी एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वह नूपुर और स्टेबिन के इस खास दिन के गवाह बने और उनकी मौजूदगी ने रिसेप्शन को और भी यादगार बना दिया.

    दूल्हा-दुल्हन संग दिया खास पोज

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान ब्लू कोट-पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री करने के बाद उन्होंने सबसे पहले न्यूली वेड कपल से मुलाकात की. नूपुर और स्टेबिन ने सुपरस्टार का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान स्टेबिन बेन सलमान के सामने झुककर सम्मान जताते नजर आए, जिसका वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.

    नूपुर को देखकर बदला अंदाज

    एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान पहले दूल्हे स्टेबिन बेन के साथ अकेले फोटो क्लिक कराते हैं. लेकिन जैसे ही स्टेज पर दुल्हन नूपुर सेनन आती हैं, सलमान तुरंत उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज के बीच में ले आते हैं. इसके बाद उन्होंने दोनों के साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं. सलमान का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

    सेनन परिवार से भी की बातचीत

    रिसेप्शन से सामने आए एक और वीडियो में सलमान खान नूपुर, स्टेबिन और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत करते दिख रहे हैं. इस दौरान कृति सेनन भी वहां मौजूद थीं. वीडियो में देखा गया कि कृति सलमान के कान में कुछ कहती हैं, जिसके बाद अभिनेता मुस्कुरा उठते हैं. यह पल भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.कुल मिलाकर, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन का रिसेप्शन सिर्फ एक शादी का जश्न नहीं, बल्कि सितारों से सजी एक यादगार शाम बन गया, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.

    यह भी पढ़ें: लोहड़ी के रंग में रंगे अभिषेक शर्मा और एपी ढिल्लों, चंडीगढ़ की छत पर दिखी दोस्ती की खास झलक