पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े एक अहम सच से पर्दा उठ गया है. इस हमले शामिल हाशिम मूसा कोई आम आतंकी नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना का पूर्व पैरा कमांडो है. यह खुलासा उन संदिग्धों से पूछताछ में हुआ जिन्हें सुरक्षा बलों ने हमले के बाद हिरासत में लिया था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 15 ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ की, जिनका काम आतंकियों को लॉजिस्टिक्स और दिशा-निर्देश देना था. इन्हीं में से कुछ ने खुलासा किया कि हाशिम मूसा को पाकिस्तानी सेना द्वारा लश्कर-ए-तैयबा को सौंपा गया था, ताकि वह इस हमले को अंजाम दे सके.
लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है मूसा
इस कुख्यात आतंकी का असली नाम सुलेमान है और कोड नेम हाशिम मूसा है. वह पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) यानी विशेष बलों में पैरा कमांडो था. वहीं अब उसका संबंध आंतकी संगठन से है. अब वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है. पहलगाम में आतंकी हमले का अंजाम देने के लिए लश्कर ने ही भेजा था. वह पहलगाम हमले का मुख्य ऑपरेटर था. इतना ही नहीं अक्टूबर 2024 में गंदरबल और बारामूला में हुए आतंकी हमले में भी हाशिम मूसा शामिल था. इस हमले 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
पहलगाम ने अन्य आतंकियों के साथ ही हाशिम मूसा पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. बता दें कि पहलगाम का खूबसूरत मैदान 22 अप्रैल को आतंकियों की गोलीबारी से दहल गया था. इस घटना में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे.
पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट
पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के कारण देशभर में आक्रोश भरा हुआ है. वहीं जवाबी कार्रवाई के लिए भारत भी एक्शन मोड में आ गया है. बता दें कि पीएम आवास पर आज (29 अप्रैल) को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. निर्णायक कार्रवाई के लिए पीएम मोदी ने खुली छूट दे दी है. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे.
ये भी पढ़ें: 'टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे..', पीएम मोदी ने आर्मी को दी खुली छूट, बुरी तरह घबराया पाकिस्तान