क्या किम जू-ए बनेंगी उत्तर कोरिया की अगली शासक? पिता किम जोंग उन दे रहे हैं संकेत

    उत्तर कोरिया, जो हमेशा अपने सख्त शासन और रहस्यमय राजनीतिक ढांचे के लिए जाना जाता है, इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. वहां के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बेटी किम जू-ए (Kim Ju Ae) को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं कि वे शायद देश की अगली शासक हो सकती हैं.

    Who is kim ju a south korea next women leader
    Image Source: Social Media

    उत्तर कोरिया, जो हमेशा अपने सख्त शासन और रहस्यमय राजनीतिक ढांचे के लिए जाना जाता है, इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. वहां के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बेटी किम जू-ए (Kim Ju Ae) को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं कि वे शायद देश की अगली शासक हो सकती हैं. वजह है. बीते डेढ़ सालों में किम जू-ए की लगातार सार्वजनिक मौजूदगी, जो उत्तर कोरियाई परंपरा में दुर्लभ मानी जाती है.

    कौन हैं किम जू-ए?

    किम जू-ए को पहली बार साल 2022 में अपने पिता के साथ एक मिसाइल लॉन्च कार्यक्रम में देखा गया था. तब से लेकर अब तक वह लगभग 40 से ज्यादा आधिकारिक कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें खासतौर पर एक ‘फर्स्ट लेडी’ की तरह पेश किया जा रहा है, जहां वे पिता के साथ कदम मिलाकर चल रही हैं. माना जाता है कि उनका जन्म 2012 या 2013 के बीच हुआ था. पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन, जो किम जोंग उन के करीबी माने जाते हैं, ने सबसे पहले “जू-ए” नाम का उल्लेख किया था. हालांकि उत्तर कोरिया की गोपनीयता के चलते यह तय नहीं है कि उनका वास्तविक नाम यही है.

    शिक्षा और रुचियां

    बीबीसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जू-ए घर पर शिक्षा लेती हैं यानी होमस्कूलिंग करती हैं. उन्हें घुड़सवारी, स्कीइंग और तैराकी (स्विमिंग) जैसी गतिविधियाँ बेहद पसंद हैं. मीडिया में इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि जिस तरह से उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है, वह उनके भविष्य की बड़ी भूमिका की ओर संकेत देता है.

    वारिस को लेकर किम जोंग की रणनीति?

    सूत्रों के मुताबिक, किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं. एक बड़ा बेटा, किम जू-ए और एक छोटी बेटी. लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि केवल जू-ए ही हैं जिन्हें सार्वजनिक मंचों पर बार-बार दिखाया जा रहा है. यह इशारा करता है कि किम जोंग उन उन्हें धीरे-धीरे देश की राजनीति और लोगों के सामने स्थापित कर रहे हैं.

    उत्तर कोरिया में उत्तराधिकार की परंपरा

    उत्तर कोरिया में सत्ता वंश परंपरा से चलती आ रही है. पहले किम इल-सॉन्ग, फिर उनके बेटे किम जोंग-इल, और अब उनके पोते किम जोंग-उन सत्ता में हैं. अगर किम जू-ए को अगला लीडर बनाया जाता है, तो यह पहली बार होगा जब किसी महिला को किम वंश के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया जाएगा. इससे वैश्विक राजनीति में भी हलचल मच सकती है.

    यह भी पढ़ें: रक्षा जांच में फंसे बांग्लादेश के युवा मंत्री, बैग से निकली AK-47 की मैगजीन; जानिए पूरा मामला