जब हम भारत के सबसे अमीर लोगों की बात करते हैं, तो अमूमन नेताओं, फिल्मी सितारों, बिज़नेसमैन या खिलाड़ियों का नाम जेहन में आता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि देश की न्यायपालिका में भी कोई शख्स ऐसा हो सकता है जिसकी संपत्ति का आंकड़ा करोड़ों में नहीं, बल्कि सैकड़ों करोड़ में हो? जी हां, हम बात कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की, जो हाल ही में भारत के सबसे अमीर जज के रूप में सामने आए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में जारी की गई संपत्ति घोषणा में उनके नाम और संपत्ति से जुड़ी ऐसी जानकारियां सामने आईं, जिनसे हर कोई हैरान रह गया.
दिल्ली से लेकर कोयंबटूर तक फैली अचल संपत्तियां
न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन के पास नई दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे सफदरजंग विकास क्षेत्र और गुलमोहर पार्क में कई बिल्डर फ्लोर हैं. उन्होंने 2010 और 2014 में सफदरजंग में दो बिल्डर फ्लोर खरीदे. 2016 में गुलमोहर पार्क में एक फ्लैट पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व में लिया. 2019 में तमिलनाडु के रेस कोर्स रोड कोयंबटूर में एक आलीशान अपार्टमेंट भी जोड़ा.
बैंकों में करोड़ों की विदेशी निधि
आरबीआई की LRS (Liberalised Remittance Scheme) के तहत न्यायमूर्ति विश्वनाथन के पास लगभग ₹120.7 करोड़ (5 लाख अमेरिकी डॉलर) की विदेशी निधि है. उनकी पत्नी के पास भी लगभग ₹64.4 करोड़ की निधि है, जिसमें से कुछ हिस्से उन्हें विरासत में मिले हैं. आश्रित बेटी के नाम पर भी ₹1.31 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
इतनी है चल संपत्ति
न्यायमूर्ति विश्वनाथन के पास 2017 की टोयोटा हाइब्रिड कैमरी और एक टोयोटा एल्टिस कार है. उनके पास 250 ग्राम सोने के आभूषण, जबकि उनकी पत्नी के पास 850 ग्राम और बेटी के पास 350 ग्राम आभूषण हैं. खास बात ये है कि उन पर कोई कर्ज नहीं है.
कौन हैं जस्टिस केवी विश्वनाथन?
26 मई 1966 को जन्मे केवी विश्वनाथन ने कोयंबटूर लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और अपनी मेहनत के दम पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय तक का सफर तय किया. उन्होंने पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सीएस वैद्यनाथन जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. 2009 में सीनियर एडवोकेट नामित किए गए और 2023 में बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और गुरुग्राम में फ्लैट, 250 ग्राम सोना.. कितनी संपत्ति के मालिक हैं CJI संजीव खन्ना? सामने आए आंकड़े