Most Centuries In BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित और रोमांचक सीरीज में से एक मानी जाती है. यह सीरीज सिर्फ रन बनाने का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह बल्लेबाजों के धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती की परीक्षा भी है. सीमित समय, विदेशी पिचों और दबावपूर्ण परिस्थितियों में खेलते हुए बड़ी पारियां बनाना आसान नहीं होता.
इतिहास में कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और तकनीक के दम पर इस सीरीज में रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. आइए देखते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले पांच बल्लेबाज और उनके योगदान की झलक:
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं. उन्होंने 2013 से 2025 के बीच इस सीरीज में 23 मैच खेले और 10 शतक जमाए. कुल 44 पारियों में 2201 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा.
स्मिथ का औसत 57.92 रहा, जो उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन और तकनीकी क्षमता को दर्शाता है. भारत के खिलाफ उनकी पारी अक्सर मैच का रुख बदल देती थी. उनकी विशेषता है कि वह कठिन परिस्थितियों में भी अपने खेल को स्थिर बनाए रखते हैं, चाहे पिच तेज हो या विदेशी धरती पर दबाव अधिक हो.
2. विराट कोहली (भारत)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 2011 से 2025 तक खेली गई ट्रॉफी में 29 मैचों में 9 शतक जड़े और 2100 से अधिक रन बनाए.
उनकी सबसे खास बात है मैच जिताऊ पारियों की निरंतरता. विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कोहली की बल्लेबाजी बहुत आक्रामक और दबावपूर्ण परिस्थितियों में संतुलित रही है. उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल हालात से निकाला और टेस्ट सीरीज में निर्णायक योगदान दिया.
3. सचिन तेंदुलकर (भारत)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 1996 से 2013 के बीच इस सीरीज में 34 मैचों में 3262 रन बनाए और 9 शतक जमाए.
उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 241 रहा. सचिन का औसत 56.24 इस बात का संकेत है कि उन्होंने लंबी अवधि तक निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखा. उनकी तकनीक और समझ ने भारतीय टीम को कई मुश्किल दौर में संभाला.
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस सीरीज में 8 शतक लगाए. उन्होंने 29 मैचों में 2555 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 257 रन रहा.
पोंटिंग के शतक अक्सर ऐसे समय में आए जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई यादगार जीत दर्ज की. पोंटिंग की क्षमता थी कि कठिन परिस्थितियों में भी खुद और टीम को स्थिर रखा जा सके, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी उच्च-स्तरीय सीरीज में बेहद अहम है.
5. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
माइकल क्लार्क इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस ट्रॉफी में 7 शतक जमाए. उनकी सबसे यादगार पारी 2012 में सिडनी टेस्ट में नाबाद 329 रन थी, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारियों में से एक माना जाता है.
क्लार्क की ताकत उनके कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में नजर आती थी. उन्होंने टीम के लिए हमेशा दबावपूर्ण परिस्थितियों में भी सटीक और निर्णायक प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- सचिन, कोहली से लेकर रोहित तक... ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट