दिल्ली में बीजेपी सरकार को सत्ता संभाले चार महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और इस दौरान कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी हुई है. लेकिन दिल्ली की लाखों महिलाएं आज भी एक एहम चुनावी वादे—महिला सम्मान योजना को लेकर सरकार की तरफ उम्मीद लगाए बैठी हैं. चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा की थी कि सरकार बनते ही राजधानी की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. लेकिन वादा अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है.
क्या है योजना की मौजूदा स्थिति?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में इस योजना को लेकर कुछ अहम जानकारी साझा की है. उनके अनुसार, इस योजना के लिए बजट पहले ही बजट सत्र में आवंटित किया जा चुका है और नीति-निर्माण की प्रक्रिया फिलहाल जारी है. इसके लिए एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया गया है, जो योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय कर रही है.
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर ID और आधार कार्ड अनिवार्य होगा. जिनके पास अभी तक ये दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द इसे बनवाने की सलाह दी जा रही है. दस्तावेजों के बिना योजना में रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा.
कब से शुरू होगी योजना?
फिलहाल सरकार ने कोई अंतिम तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि योजना कुछ हफ्तों या महीनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी.
महिलाओं की उम्मीदें कायम
हालांकि योजनाएं बन रही हैं और तैयारियां चल रही हैं, लेकिन महिलाओं के मन में सवाल अभी भी बरकरार हैं—“आखिर ₹2500 की मदद कब मिलेगी?” दिल्ली की महिलाएं इस योजना को लेकर न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि यह उनके लिए सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण नहीं मिल पा रहा लोन? कर लीजिए ये तीन काम