कब और कहां होगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI सचिव ने बताया, जानें पूरी डिटेल

    भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वह मुकाम हासिल किया, जिसका इंतज़ार भारतीय क्रिकेट को लगभग आधी सदी से था.

    When will Team Indias victory parade take place BCCI
    Image Source: ANI

    Team India Victory Parade: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वह मुकाम हासिल किया, जिसका इंतज़ार भारतीय क्रिकेट को लगभग आधी सदी से था.

    देशभर में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न चरम पर है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग भारतीय खिलाड़ियों की इस सफलता का जश्न मना रहे हैं. लेकिन अब करोड़ों भारतीयों के मन में एक सवाल है कि महिला टीम की विक्ट्री परेड कब और कहां होगी?

    BCCI ने विक्ट्री परेड पर क्या कहा?

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस संबंध में जानकारी दी है कि फिलहाल विक्ट्री परेड की तारीख तय नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता और सभी पहलुओं जैसे- सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और लॉजिस्टिक व्यवस्था पर विचार करने के बाद ही कोई घोषणा करेगा.

    सैकिया ने कहा, "अभी तक विक्ट्री परेड की कोई योजना फाइनल नहीं हुई है. मैं और अन्य अधिकारी 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली ICC की बैठक में शामिल रहेंगे. उसी के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा."

    इस बयान से यह स्पष्ट है कि बोर्ड इस बार किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा जोखिम से बचना चाहता है. BCCI का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परेड सुरक्षित, व्यवस्थित और खिलाड़ियों की गरिमा के अनुरूप आयोजित की जाए.

    RCB की परेड से सबक लेगा BCCI

    BCCI के इस सतर्क रुख की एक बड़ी वजह जून 2025 में हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विक्ट्री परेड से जुड़ी दुखद घटना है. RCB ने जब अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी, तो अगले ही दिन बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. लेकिन भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ी कि अव्यवस्था और भगदड़ की स्थिति बन गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए थे.

    BCCI नहीं चाहता कि महिला विश्व कप की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव किसी दुर्घटना से धूमिल हो. इसलिए इस बार बोर्ड पूरे सुरक्षा इंतज़ाम, उचित स्थल चयन और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा के बाद ही परेड की तिथि तय करेगा.

    महिला क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत

    रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की.

    • भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 298 रन बनाए.
    • शेफाली वर्मा ने 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली,
    • दीप्ति शर्मा ने शानदार 58 रन जोड़े,
    • जबकि स्मृति मंधाना ने भी 45 रन बनाकर पारी को मज़बूती दी.
    • जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई.

    इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने वह मुकाम हासिल किया जो अब तक सिर्फ़ सपना था. 47 साल के इंतज़ार के बाद, भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट में विश्व कप अपने नाम किया और इस जीत ने महिला क्रिकेट को देश के हर कोने में एक नई पहचान दी है.

    ये भी पढ़ें-  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाली PIL, CJI ने कहा- याद है नेपाल में क्या हुआ था?