Diwali 2025: साल आने वाला दिवाली का पर्व लोगों के लिए खुशियों, रौशनी और समृद्धि का प्रतीक होता है. लेकिन 2025 में दीपावली किस दिन मनाई जाएगी, इसे लेकर इस बार थोड़ी उलझन देखने को मिल रही है. इसकी वजह है अमावस्या तिथि का दो दिनों में पड़ना. ऐसे में कई लोग 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं, तो कुछ 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन करने की बात कह रहे हैं. आइए, जानें शास्त्रों और पंचांग के अनुसार दिवाली की सही तारीख और पूजा का समय.
इस साल कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरुआत होगी 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:44 बजे से और इसका समापन होगा 21 अक्टूबर को शाम 5:43 बजे. यानी अमावस्या दो दिन में पड़ रही है, जिससे दिवाली की डेट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. हिंदू धर्म के अन्य त्योहारों में उदया तिथि (जो सूर्योदय के समय होती है) को प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन दिवाली के मामले में ऐसा नहीं होता.
दिवाली रात का पर्व है, दिन का नहीं
शास्त्रों के अनुसार, दीपावली रात्रि में मनाई जाने वाली तिथि है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में की जाती है. 2025 में ये दोनों ही काल 20 अक्टूबर की रात को अमावस्या तिथि में पड़ रहे हैं. इसलिए इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी.
21 अक्टूबर को ऑफिस पूजा क्यों?
जो लोग अपने कार्यालयों या संस्थानों में लक्ष्मी पूजन करते हैं, वे इसे 21 अक्टूबर की सुबह भी कर सकते हैं, क्योंकि अमावस्या तिथि शाम 5:43 बजे तक रहेगी. इससे उन लोगों को भी शुभ मुहूर्त मिल जाएगा जो दिन में पूजा करना पसंद करते हैं या व्यावसायिक पूजन करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत दौरे पर ब्रिटेन PM कीर स्टार्मर, पीएम मोदी संग हुई अहम बैठक; व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर बनी सहमति