अगर आप भी उन लाखों-करोड़ों लोगों में से हैं जो रोजाना WhatsApp पर चैट, कॉल और शेयर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. खासतौर से iPhone के पुराने मॉडल्स इस्तेमाल करने वालों को अब सतर्क हो जाना चाहिए. दरअसल 5 मई 2025 से इन डिवाइसेज़ में WhatsApp काम करना बंद कर देगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
मेटा के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने यह फैसला सुरक्षा कारणों के चलते लिया है. पुराने डिवाइसेज़ में अब iOS 15.1 से ऊपर का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट नहीं है, जिससे सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलते और ऐप्स के सुचारु रूप से चलने में दिक्कत आती है.
कौन-कौन होंगे प्रभावित?
अगर आप नीचे दिए गए iPhone मॉडल्स में WhatsApp चला रहे हैं, तो 5 मई के बाद यह बंद हो जाएगा
iPhone 5s
iPhone 6
iPhone 6 Plus
इन सभी फोनों में iOS 15.1 से नीचे का वर्जन है और अब Apple भी इन्हें अपडेट नहीं करता. इसका मतलब है कि आपकी डिवाइस अब पुरानी मानी जाएगी.
क्या है WhatsApp की नीति?
WhatsApp हर साल उन डिवाइसेज़ की लिस्ट रिव्यू करता है, जिनमें ऐप का सपोर्ट जारी रखा जा सकता है. जो डिवाइस तकनीकी रूप से पुराने हो जाते हैं या जिनमें सुरक्षा पैच नहीं मिलते, उनमें WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाता है.
क्या करें ऐसे यूजर्स?
अगर आप इनमें से किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सलाह दी जाती है कि आप किसी नए iPhone मॉडल में अपग्रेड करें. इसके अलावा कोई Android डिवाइस लें, जो मौजूदा OS वर्जन के अनुकूल हो.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बैटरी से चलने वाला सबसे बड़ा जहाज, एक साथ हजारों लोग करेंगे सफर, जानें खासियत