अब WhatsApp यूज़र्स को मैसेजिंग के दौरान प्राइवेसी को लेकर और अधिक संतुष्टि मिल सकती है, क्योंकि कंपनी एक नए सिक्योरिटी फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस फीचर के ज़रिए अब कोई अनजान व्यक्ति आपके यूज़रनेम के आधार पर आपको तभी मैसेज कर पाएगा, जब वह एक विशेष सिक्योरिटी कोड दर्ज करेगा.
यूज़रनेम पर कोड लॉक का विकल्प
आने वाले इस अपडेट में WhatsApp यूज़र अपनी प्रोफाइल के लिए यूज़रनेम सेट कर सकेंगे और उस यूज़रनेम पर एक सीक्रेट कोड भी ऐड कर पाएंगे. इसका मतलब यह है कि अब किसी भी अजनबी के लिए आपको सीधे मैसेज करना आसान नहीं होगा. उसे पहले आपका सेट किया गया कोड एंटर करना होगा, तभी वह आपसे संपर्क कर सकेगा. इस फीचर के ज़रिए WhatsApp, मैसेजिंग प्राइवेसी को एक नया आयाम देने जा रहा है. खासकर तब, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अनचाहे मैसेज और स्पैम लगातार बढ़ रहे हैं.
फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर इस समय बीटा वर्ज़न में टेस्ट किया जा रहा है. यानी जो यूज़र्स WhatsApp के टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़े हैं, वे ही इस फीचर को फिलहाल एक्सेस कर पा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
कैसे पाएं यह फीचर?
अगर आप चाहते हैं कि यह नया सिक्योरिटी फीचर आपके WhatsApp पर जल्द से जल्द उपलब्ध हो, तो सबसे जरूरी है कि आप WhatsApp ऐप को नियमित रूप से अपडेट करते रहें. क्योंकि WhatsApp नए फीचर्स को पहले उन्हीं यूज़र्स के लिए लाता है जिनका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर होता है.
क्यों है यह फीचर खास?
अनजान लोगों से बचाव. मैसेजिंग के लिए सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल. यूज़रनेम बेस्ड एक्सेस कंट्रोल. बढ़ी हुई प्राइवेसी और कंफर्ट
यह भी पढ़ें: Starlink की किट में क्या आता है, कनेक्शन लगवाने से पहले जान लें ये बात